शिमला: तीन कृषि बिलों के विरोध में बुलाए गए किसानों के भारत बंद का मिलजुला असर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा. किसान के समर्थन में कांग्रेस और वामपंथी संगठन पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेंगे. विरोध प्रदर्शन को लेकर डीजीपी संजय कुंडू ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
शिमला से 7 बसे ही जाएंगी चंडीगढ़
बंद और चक्का जाम की वजह से बसों को कोई नुकसान न हो इसके लिए परिवहन निगम ने कई रूटों पर बस नहीं भेजने का फैसला लिया है. परिवहन निगम के मुताबिक आज शिमला से चंडीगढ़ के लिए सिर्फ सात बसें भेजी जाएंगी. बंद के दौरान स्थिति खराब होती है तो ये बसे चंडीगढ़ न जाकर परवाणू से वापस लौट आएंगी. हालांकि प्राइवेट बसों के ऑपरेटर और परिचालक ने बस सेवा बहाल रखेंगे.
यहां बंद रहेगा टैक्सी और बसों का संचालन
किसानों के भारत बंद के समर्थन में कुल्लू और मनाली टैक्सी और ट्रक यूनियन आज पूरे दिन अपनी सेवाएं बंद रखेंगे. ऊना में टैक्सियां बंद रहेंगी. हमीरपुर में बंद का ज्यादा असर नहीं होगा. वहीं राजधानी शिमला में रोज की तरह दुकानें खुलेंगी. व्यापार मंडल ने यहां दुकानें खोलने के फैसला लिया है.
प्रदेश में ये संगठन करेंगे धरना प्रदर्शन
प्रदेश में कांग्रेस और वामपंथी संगठनों ने किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए पूरे सहयोग की बात कही है. प्रदेश में हिमाचल किसान सभा, सीआईटीयू, कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस, एनएसयूआई समेत कई संगठन सड़कों पर उतरेंगे.
भारत बंद को लेकर पुलिस अलर्ट
भारत बंद को हिमाचल पुलिस भी अलर्ट हो गई है. डीजीपी संजय कुंडू ने सभी एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए. इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों को भी सड़कों पर डटे रहने के निर्देश के साथ ही जिलों की बटालियनों के कमांडेंट से संपर्क में रहने को कहा गया है.