शिमला: केंद्र सरकार ने अजय श्याम को नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड (National Horticulture Board) में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट किया है. अवर सचिव भारत सरकार अजीत कुमार सिंह द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अजय श्याम को नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर नॉमिनेट किया गया है. यह नियुक्ति तीन साल की अवधि के लिए होगी. इनके अलावा गुवाहाटी से राजीव बोरदोलोई, उत्तराखंड से जसवीर, बिहार से मृगेंद्र कुमार, कर्नाटक से भीमसेन को भी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया गया है.
बागवानी पृष्ठभूमि से आने वाले अजय श्याम ने पत्रकारिता में पीजी तक की पढ़ाई की है. वर्तमान में वे भाजपा संगठन की दृष्टि से जिला महासू के अध्यक्ष हैं. वह लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए हैं. अब उन्हें नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड में ये जिम्मेदारी (Ajay shyam nominated as BOD in Horticulture Board) दी गई है.