ETV Bharat / city

इक्डोल को प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए UGC की मंजूरी का इंतजार - इक्डोल के निदेशक प्रो.कुलवंत सिंह पठानिया

प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुख्य अध्ययन केंद्र में चलाए जा रहे कोर्सेज में छात्रों को प्रवेश देने लिए प्रशासन को यूजीसी की मंजूरी का इंतजार है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा केंद्र में यूजी डिग्री में आर्ट्स और कॉमर्स संकाय में छात्रों को प्रवेश देने के साथ ही अलग-अलग विषयों में मास्टर डिग्री के साथ कई डिप्लोमा कोर्स चल रहे हैं. इन सभी कोर्सेज में यूजीसी के नियमों के तहत साल में दो बार छात्रों को प्रवेश दिया जाता है.

Admission process will start soon in ICDEOL of Himachal Pradesh
इक्डोल को प्रवेश प्रक्रिया
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 6:52 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुख्य अध्ययन केंद्र में चलाए जा रहे कोर्सेज में छात्रों को प्रवेश देने लिए प्रशासन को यूजीसी की मंजूरी का इंतजार है. पहले जहां इक्डोल प्रशासन फरवरी के पहले सप्ताह में प्रवेश प्रक्रिया को शुरू करने की बात कर रहा था, लेकिन अभी तक यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है.

इक्डोल में चलाए जा रहे यूजी और पीजी डिग्री कोर्सेज के साथ ही डिप्लोमा कोर्सेज हर साल प्रदेश से हजारों छात्र प्रवेश लेते हैं. छात्र लंबे समय से इक्डोल में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन जब तक यूजीसी की ओर से मंजूरी नहीं मिलती है. तब तक छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाएगी.

वीडियो

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा केंद्र में यूजी डिग्री में आर्ट्स और कॉमर्स संकाय में छात्रों को प्रवेश देने के साथ ही अलग-अलग विषयों में मास्टर डिग्री के साथ कई डिप्लोमा कोर्स चल रहे हैं. इन सभी कोर्सेज में यूजीसी के नियमों के तहत साल में दो बार छात्रों को प्रवेश दिया जाता है.

छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार

जहां जनवरी माह में प्रवेश प्रक्रिया करवाई जाती है, वहीं जुलाई माह में भी दोबारा से सभी डिग्री ओर डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश छात्रों को दिया जाता है, लेकिन एचपीयू इक्डोल में बीते सत्र 2020-21 भी मात्र एक ही बार जनवरी में ही प्रवेश प्रक्रिया करवाई गई है. कोविड की वजह से जुलाई माह में छात्रों को प्रवेश का मौका इक्डोल में नहीं मिला है. छात्रों को अब यह इंतजार है कि कब इक्डोल में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी.

एडमिशन प्रोसेस जल्द शुरू होने की उम्मीद

वहीं, इक्डोल के निदेशक प्रो.कुलवंत सिंह पठानिया का कहना है कि यूजीसी /डैब के नियमों के तहत हमने ऑनलाइन पोर्टल पर एडमिशन प्रोसेस शुरू करने से जुड़ी सभी तरह की प्रक्रिया को पूरा कर दिया था. इस पर कुछ कमियां बताई गई थी, जिन्हें पूरा कर लिया गया है.

उम्मीद है जल्द ही अब एडमिशन प्रोसेस शुरू करने को लेकर मंजूरी इक्डोल को मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि इस बार फरवरी माह ओर फिर जुलाई माह में भी यूजीसी के रेगुलेशन के हिसाब से इक्डोल में प्रवेश छात्रों को दिया जाएगा.

24 कोर्स चला रहा इक्डोल

विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं उत्पादन केंद्र में 19 डिग्री कोर्स इसके साथ ही 5 डिप्लोमा कोर्स चलाए जा रहे हैं. कुल 24 कोर्स यहां छात्रों के लिए चल रहे हैं, जिनमें हजारों की संख्या में छात्र हर साल प्रवेश लेते हैं. प्रवेश लेने वाले छात्रों में हिमाचल प्रदेश के साथ ही बाहरी राज्य के छात्र भी शामिल है जो डिस्टेंस मोड के माध्यम से अपनी पढ़ाई को जारी रखते हैं.

ये भी पढ़ें- नाहन में आयोजित हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता, पुलिस और IRB बटालियन के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुख्य अध्ययन केंद्र में चलाए जा रहे कोर्सेज में छात्रों को प्रवेश देने लिए प्रशासन को यूजीसी की मंजूरी का इंतजार है. पहले जहां इक्डोल प्रशासन फरवरी के पहले सप्ताह में प्रवेश प्रक्रिया को शुरू करने की बात कर रहा था, लेकिन अभी तक यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है.

इक्डोल में चलाए जा रहे यूजी और पीजी डिग्री कोर्सेज के साथ ही डिप्लोमा कोर्सेज हर साल प्रदेश से हजारों छात्र प्रवेश लेते हैं. छात्र लंबे समय से इक्डोल में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन जब तक यूजीसी की ओर से मंजूरी नहीं मिलती है. तब तक छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाएगी.

वीडियो

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा केंद्र में यूजी डिग्री में आर्ट्स और कॉमर्स संकाय में छात्रों को प्रवेश देने के साथ ही अलग-अलग विषयों में मास्टर डिग्री के साथ कई डिप्लोमा कोर्स चल रहे हैं. इन सभी कोर्सेज में यूजीसी के नियमों के तहत साल में दो बार छात्रों को प्रवेश दिया जाता है.

छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार

जहां जनवरी माह में प्रवेश प्रक्रिया करवाई जाती है, वहीं जुलाई माह में भी दोबारा से सभी डिग्री ओर डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश छात्रों को दिया जाता है, लेकिन एचपीयू इक्डोल में बीते सत्र 2020-21 भी मात्र एक ही बार जनवरी में ही प्रवेश प्रक्रिया करवाई गई है. कोविड की वजह से जुलाई माह में छात्रों को प्रवेश का मौका इक्डोल में नहीं मिला है. छात्रों को अब यह इंतजार है कि कब इक्डोल में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी.

एडमिशन प्रोसेस जल्द शुरू होने की उम्मीद

वहीं, इक्डोल के निदेशक प्रो.कुलवंत सिंह पठानिया का कहना है कि यूजीसी /डैब के नियमों के तहत हमने ऑनलाइन पोर्टल पर एडमिशन प्रोसेस शुरू करने से जुड़ी सभी तरह की प्रक्रिया को पूरा कर दिया था. इस पर कुछ कमियां बताई गई थी, जिन्हें पूरा कर लिया गया है.

उम्मीद है जल्द ही अब एडमिशन प्रोसेस शुरू करने को लेकर मंजूरी इक्डोल को मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि इस बार फरवरी माह ओर फिर जुलाई माह में भी यूजीसी के रेगुलेशन के हिसाब से इक्डोल में प्रवेश छात्रों को दिया जाएगा.

24 कोर्स चला रहा इक्डोल

विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं उत्पादन केंद्र में 19 डिग्री कोर्स इसके साथ ही 5 डिप्लोमा कोर्स चलाए जा रहे हैं. कुल 24 कोर्स यहां छात्रों के लिए चल रहे हैं, जिनमें हजारों की संख्या में छात्र हर साल प्रवेश लेते हैं. प्रवेश लेने वाले छात्रों में हिमाचल प्रदेश के साथ ही बाहरी राज्य के छात्र भी शामिल है जो डिस्टेंस मोड के माध्यम से अपनी पढ़ाई को जारी रखते हैं.

ये भी पढ़ें- नाहन में आयोजित हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता, पुलिस और IRB बटालियन के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.