किन्नौरः जिला में लॉकडाउन के बाद मौजूदा समय में मजदूरों के पास कोई काम नहीं है जिसके चलते इन मजदूरों के पास खाने-पीने की चीजों का भी अभाव है. ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से हर मजदूर को ढूंढकर उन्हें राशन मुहैया करवाया जा रहा है.
इस बारे में डीएम किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि लॉकडाउन के बाद तीनों खण्डों के नायब तहसीलदारों को ऐसे लोगों को ढूंढ कर उनको राशन देने को कहा है.
वहीं, डीएम ने कहा कि लॉकडाउन के बाद रोजाना मजदूरों की संख्या बढ़ रही हैं. इससे पूर्व 31 मार्च तक 142 के आसपास मजदूरों को प्रशासन राशन दे रहा थी. लेकिन सोमवार की तारीख में 304 मजदूरों को प्रशासन राशन दे रहा है. रोजाना हर तहसील में मजदूरों की संख्या में बढ़ रही है.
बता दें कि जिला में रोजाना प्रवासी मजदूरों के साथ स्थानीय मजदूरी कर वाले मजदूरों को बिना काम के अब राशन के लिए काफी परेशानियां आ रही हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन ने तीनों खण्ड के तहसीलदार व दूसरे अधिकारियों को ऐसे मजदूर जिनके पास इस वक्त खाने पीने की समस्या हैं, उन लोगों को ढूंढकर राशन देने के आदेश दिये हैं.