शिमला: बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आने वाली फिल्म 'अद्भुत' की शूटिंग के लिए इन दिनों पहाड़ों की रानी शिमला पहुंचे हैं. बुधवार को अभिनेता ने शहर के माल रोड और रिज मैदान पर फिल्म के कई शॉट फिल्माए. इस दौरान फिल्म की शूटिंग के देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.
सरफरोश फिल्म में एक छोटे से किरदार से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले नवाजुद्दीन ने अभिनय के जरिए कई फिल्मों में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. डायरेक्टर शब्बीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म 'अद्भुत' एक थ्रिलर फिल्म है, जिसके लिए आज पूरी यूनिट ने शिमला के ऐतिहासिक रिज सहित क्राइस्ट चर्च, आशियाना रेस्तरां, स्केंडल पॉइंट के आस पास फिल्म के शॉट फिल्माए. इस थ्रिलर फिल्म में उनके साथ ‘कॉकटेल’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अभिनेत्री डायना पेंटी नजर आएंगी.
सुबह से ही रिज के आसपास लाइट कैमरा एक्शन की आवाजें गूंजती रही. इस दौरान चर्च के सामने इंतजार कर रही डायना पेंटी को मिलने के लिए पुराने जमाने के स्कूटर पर सवार होकर पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी पहुंचे थे. इसके अलावा फिल्म के कई शाट्स अलग-अलग जगहों पर शूट किए गए.
फिल्म के डायरेक्टर शब्बीर खान कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का टीजर लॉन्च किया था. फिल्म की पूरी यूनिट अभी दो दिन और शिमला के माल रोड सहित आसपास की जगह पर फिल्म के कई सीन फिल्माएंगे. इसके बाद पूरी टीम मनाली के लिए रवाना हो जाएगी. इस फिल्म को 2022 में बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बिजली संकट की आशंका को देखते हुए अहम भूमिका निभा सकता है हिमाचल