ETV Bharat / city

हिमाचल में सरकारी स्कूलों की पोल खोलने के लिए आम आदमी पार्टी ने शुरू किया सेल्फी विद स्कूल अभियान

आम आदमी पार्टी हिमाचल ने सेल्फी विद स्कूल अभियान शुरू किया है. इसके लिए (Aam Aadmi Party Himachal) बाकायदा नम्बर जारी किया गया है. जिस पर लोगों से स्कूल की हालत पर सेल्फी भेजने का आग्रह किया गया है. अभियान के जरिए आम आदमी पार्टी लोगों तक प्रदेश के स्कूलों का सच ले जाना चाहती है.

Aam Aadmi Party Himachal
आम आदमी पार्टी ने शुरू किया सेल्फी विद स्कूल अभियान
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 9:24 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में (Aam Aadmi Party Himachal) अपनी सियासी जमीन तलाश कर रही आम आदमी पार्टी नए अभियान की शुरुआत कर रही है. हिमाचल के सरकारी स्कूलों की हालत को बताने के लिए आम आदमी पार्टी हिमाचल ने सेल्फी विद स्कूल अभियान शुरू किया है. इसके लिए बाकायदा नम्बर जारी किया गया है. जिस पर लोगों से स्कूल की हालत पर सेल्फी भेजने का आग्रह किया गया है.

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता गौरव शर्मा ने बताया कि अभियान के जरिए (Selfie with School campaign) आम आदमी पार्टी लोगों तक प्रदेश के स्कूलों का सच ले जाना चाहती है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने लंबे समय तक कांग्रेस और बीजेपी पर विश्वास किया, लेकिन आज प्रदेश में शिक्षा का स्तर बेहद निम्न है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में लोगों तक यह बात जानी चाहिए कि प्रदेश में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधा का हाल बेहाल है. उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने आस-पास के स्कूलों में सेल्फी लेकर आम आदमी पार्टी को भेजें, ताकि लोग तक स्कूलों का सच जा सके.

आम आदमी पार्टी ने शुरू किया सेल्फी विद स्कूल अभियान
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता गौरव शर्मा ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री प्रदेश के स्कूलों की स्थिति पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. गौरव शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी कई बार शिक्षा मंत्री को खुले मंच पर आकर बहस की चुनौती दे चुकी है, लेकिन शिक्षा मंत्री चुनौती को स्वीकार नहीं करते. आम आदमी पार्टी प्रवक्ता गौरव शर्मा (Selfie with School campaign) ने कहा कि लोग कांग्रेस-बीजेपी की सच्चाई जान चुके हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने भी यह बात लोगों पर ही छोड़ दी है कि वह आगे आकर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का हाल सरकार तक पहुंचाएं, ताकि सरकारों को यह पता लग सके कि आजादी के बाद से अब तक उन्होंने स्कूलों को लेकर क्या काम किया.

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में (Aam Aadmi Party Himachal) अपनी सियासी जमीन तलाश कर रही आम आदमी पार्टी नए अभियान की शुरुआत कर रही है. हिमाचल के सरकारी स्कूलों की हालत को बताने के लिए आम आदमी पार्टी हिमाचल ने सेल्फी विद स्कूल अभियान शुरू किया है. इसके लिए बाकायदा नम्बर जारी किया गया है. जिस पर लोगों से स्कूल की हालत पर सेल्फी भेजने का आग्रह किया गया है.

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता गौरव शर्मा ने बताया कि अभियान के जरिए (Selfie with School campaign) आम आदमी पार्टी लोगों तक प्रदेश के स्कूलों का सच ले जाना चाहती है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने लंबे समय तक कांग्रेस और बीजेपी पर विश्वास किया, लेकिन आज प्रदेश में शिक्षा का स्तर बेहद निम्न है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में लोगों तक यह बात जानी चाहिए कि प्रदेश में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधा का हाल बेहाल है. उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने आस-पास के स्कूलों में सेल्फी लेकर आम आदमी पार्टी को भेजें, ताकि लोग तक स्कूलों का सच जा सके.

आम आदमी पार्टी ने शुरू किया सेल्फी विद स्कूल अभियान
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता गौरव शर्मा ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री प्रदेश के स्कूलों की स्थिति पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. गौरव शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी कई बार शिक्षा मंत्री को खुले मंच पर आकर बहस की चुनौती दे चुकी है, लेकिन शिक्षा मंत्री चुनौती को स्वीकार नहीं करते. आम आदमी पार्टी प्रवक्ता गौरव शर्मा (Selfie with School campaign) ने कहा कि लोग कांग्रेस-बीजेपी की सच्चाई जान चुके हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने भी यह बात लोगों पर ही छोड़ दी है कि वह आगे आकर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का हाल सरकार तक पहुंचाएं, ताकि सरकारों को यह पता लग सके कि आजादी के बाद से अब तक उन्होंने स्कूलों को लेकर क्या काम किया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.