शिमला: हिमाचल आम आदमी पार्टी का प्रभारी बनने (Aam Aadmi Party Himachal) के बाद पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस रविवार को शिमला पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया की हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चैलेंज किया कि भाजपा सरकार ने पांच साल काम किया है तो शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर वोट मांग कर दिखाएं. जनता को बताएं कि हमने पांच साल में बेहतर स्कूल और अस्पताल बनाएं हैं, इसलिए हमें वोट दें. (Harjot Bains On himachal election)
हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि (Harjot Bains Press Conference in Shimla) देश के पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं, जिन्होंने पांच साल बाद जनता से कहा कि हमने काम किया है तो वोट देना नहीं तो नहीं देना. ऐसी हिम्मत हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करके दिखाएं. आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे पर चुनाव लड़ती है. हिमाचल के अस्पतालों में मरीजों को दवाइयां भी नहीं मिलती. जिससे साबित होता है कि हिमाचल में कांग्रेस और भाजपा की सरकारों ने वर्षों तक राज किया लेकिन शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए कुछ नहीं किया. अब हिमाचल में एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा का रिवाज जनता बदलने वाली है. अब आम आदमी पार्टी मजबूत विकल्प के रुप में जनता के सामने है और जनता इसे पसंद कर रही है.
वहीं, हरजोत सिंह बैंस ने कहा की पंजाब में भी कांग्रेस और भाजपा के नेता मजाक उड़ाते थे कि ये लड़के हमें हराएंगे. पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी की गारंटियों पर भरोसा किया और सत्ता सौंपी. पंजाब के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों को जनता ने हरा दिया. हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी को भारी समर्थन मिल रहा है. हिमाचल में भी अंडर करंट हैं. जब 8 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे तो हमारे बहुत से युवा साथी और आम घरों से निकले नौजवान विधानसभा पहुंचेंगे. (Harjot Bains On himachal election)
हरजोत बैंस ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे जोश के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी. प्रदेश के चार प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं. बहुत ही जल्दी सभी प्रत्याशियों की घोषणा होगी और आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक पूरे हिमाचल में प्रचार करेंगे. इससे पहले हिमाचल प्रभारी बनने पर पहली बार शिमला आए हरजोत सिंह बैंस का प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर स्वागत किया. सुरजीत ठाकुर ने कहा कि हरजोत सिंह बैंस के प्रभारी बनने से आम आदमी पार्टी और मजबूत के साथ चुनावों में कार्य करेगी.
ये भी पढ़ें: पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस को AAP ने सौंपी हिमाचल की कमान, बनाया प्रभारी