शिमला: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Recruitment Scheme) के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने शनिवार को राजधानी में प्रदर्शन (Aam Aadmi Party demonstration) किया. उपायुक्त कार्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी ने अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर केंद्र सरकार पर देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोल लगया. वहीं, इस योजना को वापस लेने की मांग की.
4 साल बाद युवा होंगे बेरोजगार: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लाकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. 17 साल की आयु में सेना में भर्ती के बाद 4 साल बाद उन्हें घर भेज दिया जाएगा. यह युवा उसके बाद क्या करेंगे. इसके बारे में केंद्र सरकार नहीं बता रही.
युवाओं पर लाठियां भांजी जा रही: युवा सेना में देश की सेवा और रोजगार के लिए जाते हैं ,लेकिन सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर लाठियां भांज रही है.आम आदमी पार्टी अग्निपथ योजना का विरोध कर देश के युवाओं के साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा नियमित रूप से सेना में भर्ती होना चाहिए.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस का रोड मैप तैयार: 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' नारे के साथ घर-घर जाकर बताएंगे सरकार की नाकामियां