ETV Bharat / city

Jogindernagar Jyoti Death Case: शिमला में आम आदमी पार्टी ने कैंडल जलाकर मांगा न्याय - Jogindernagar Jyoti Death Cas

जोगिंद्रनगर की ज्योती संदिग्ध मौत मामले में सोमवार को आम आदमी पार्टी ने गांधी प्रतिमा के पास मोमबत्ती जलाकर मौन प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जल्द न्याय की गुहार लगाकर मामले का खुलासा करने की बात कही.

Jogindernagar Jyoti Death Cas
Jogindernagar Jyoti Death Cas
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 9:18 PM IST

शिमला: जोगिंद्रनगर की विवाहिता ज्योति का शव मिलने के बाद प्रदेश भर में न्याय दिलाने की मांग उठ रही है. जगह- जगह धरना प्रदर्शन किए जा रहे है. सोमवार को आम आदमी पार्टी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाकर मौन प्रदर्शन किया.

महिला मोर्चा अध्यक्ष गीतांजलि ने कहा कि ज्योति का शव सड़ी गली अवस्था में मिला. उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि पता चल सके कि ज्योति ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई. यदि हत्या की गई तो दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है.

बता दें कि मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में 23 साल की ज्योति की संदिग्ध मौत में मामले में डीजीपी संजय कुंडू ने सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं. मृतक ज्योति के पिता बृजभूषण की शिकायत पर थाने में 19 अगस्त को मामला दर्ज किया गया है. डीजीपी संजय कुंडू ने इस मामले की जांच तत्काल प्रभाव से राज्य सीआईडी ​​अपराध को सौंपी है.

क्या है मामला: बता दें कि 8 अगस्त की रात को जोगिंद्रनगर मंडल के तहत पड़ने वाले गडूही गांव की 23 वर्षीय लापता ज्योति का शव 7 सितंबर को संदिग्ध अवस्था में मिला था. बरामद होने के बाद मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर ज्योति को मारने के आरोप लगाए था. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में ज्योति के पति शिव कुमार को धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में ज्योति के पिता बृजभूषण ने पुलिस प्रशासन और सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) से न्याय की गुहार लगाई थी.

ये भी पढ़ें :Jogindernagar Jyoti Death Case: डीजीपी संजय कुंडू ने सीआईडी को दिए जांच के आदेश

ये भी पढ़ें: रिट्रीट के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद, सिसिल में ठहर सकते हैं राष्ट्रपति

शिमला: जोगिंद्रनगर की विवाहिता ज्योति का शव मिलने के बाद प्रदेश भर में न्याय दिलाने की मांग उठ रही है. जगह- जगह धरना प्रदर्शन किए जा रहे है. सोमवार को आम आदमी पार्टी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाकर मौन प्रदर्शन किया.

महिला मोर्चा अध्यक्ष गीतांजलि ने कहा कि ज्योति का शव सड़ी गली अवस्था में मिला. उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि पता चल सके कि ज्योति ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई. यदि हत्या की गई तो दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है.

बता दें कि मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में 23 साल की ज्योति की संदिग्ध मौत में मामले में डीजीपी संजय कुंडू ने सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं. मृतक ज्योति के पिता बृजभूषण की शिकायत पर थाने में 19 अगस्त को मामला दर्ज किया गया है. डीजीपी संजय कुंडू ने इस मामले की जांच तत्काल प्रभाव से राज्य सीआईडी ​​अपराध को सौंपी है.

क्या है मामला: बता दें कि 8 अगस्त की रात को जोगिंद्रनगर मंडल के तहत पड़ने वाले गडूही गांव की 23 वर्षीय लापता ज्योति का शव 7 सितंबर को संदिग्ध अवस्था में मिला था. बरामद होने के बाद मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर ज्योति को मारने के आरोप लगाए था. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में ज्योति के पति शिव कुमार को धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में ज्योति के पिता बृजभूषण ने पुलिस प्रशासन और सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) से न्याय की गुहार लगाई थी.

ये भी पढ़ें :Jogindernagar Jyoti Death Case: डीजीपी संजय कुंडू ने सीआईडी को दिए जांच के आदेश

ये भी पढ़ें: रिट्रीट के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद, सिसिल में ठहर सकते हैं राष्ट्रपति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.