ETV Bharat / city

भेखलटी में ट्राला और कार में जोरदार टक्कर, 5 घायल - आईजीएमसी

शिमला में फागू के समीप भेखलटी में एक ट्राला और कार में भिड़ंत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Accident Shimla
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 11:27 AM IST

Updated : Sep 11, 2019, 1:43 PM IST

शिमला: फागू के समीप भेखलटी में मंगलवार देर रात एक ट्राला और कार में जोरदार टक्कर हो गई. घटना में पांच लोग घायल हो गए जिनका इलाज आईजीएमसी में चल रहा है.

जानकारी के अनुसार शिमला से रामपुर जा रहा ट्राला ट्रक (RJ07 GC 7743) फागू के समीप भेखलटी में एक कार ( HP 52 A 7475) के साथ टकरा गया. घटना में महिला व बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी में दाखिल करवाया गया है.

एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

शिमला: फागू के समीप भेखलटी में मंगलवार देर रात एक ट्राला और कार में जोरदार टक्कर हो गई. घटना में पांच लोग घायल हो गए जिनका इलाज आईजीएमसी में चल रहा है.

जानकारी के अनुसार शिमला से रामपुर जा रहा ट्राला ट्रक (RJ07 GC 7743) फागू के समीप भेखलटी में एक कार ( HP 52 A 7475) के साथ टकरा गया. घटना में महिला व बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी में दाखिल करवाया गया है.

एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Intro:बेखलटी में ट्राला ओर कार में जोरदार टक्कर 5घायल

शिमला।
फागू के समीप बेखलटी में मंगलवार देर रात एक ट्राला ट्रक ओर मारुति कार में जोरदार टक्कर होने का मामला सामने आया है। घटना में महिला ,बच्चे समेत 5लोग घायल हो गए है जिनका इलाज आइजीएमसी में चल रहा है।
Body:प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला से रामपुर की ओर जा रहा एक ट्रॉला ट्रक नंबर आरजे 7 जीसी-7743 फागू के समीप बेखलटी में एक मारुति कार नंबर एचपी52ए-7475 के बीच जोर दार टक्कर हो गयी ।गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। टक्कर में एक।
Conclusion:महिला ,बच्चे समेत 5लोग घायल हो गए है।घायलों को उपचार के लिए आइजीएमसी दाखिल करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी ओमा पति जम्वाल ने मामले की पुस्टि की है।
Last Updated : Sep 11, 2019, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.