शिमला: फागू के समीप भेखलटी में मंगलवार देर रात एक ट्राला और कार में जोरदार टक्कर हो गई. घटना में पांच लोग घायल हो गए जिनका इलाज आईजीएमसी में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार शिमला से रामपुर जा रहा ट्राला ट्रक (RJ07 GC 7743) फागू के समीप भेखलटी में एक कार ( HP 52 A 7475) के साथ टकरा गया. घटना में महिला व बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी में दाखिल करवाया गया है.
एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.