शिमला: देश के मैदानी इलाकों में लगातार पारा चढ़ रहा है. ऐसे में बाहरी राज्यों से लगातार पर्यटक पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. तपती-जलती धूप से राहत पाने के लिए सैलानी पहाड़ों की रानी शिमला में का भी दिदार करने आ रहे (tourists in shimla) हैं. वहीं विकएंड होने के चलते राजधानी पूरी तरह से सैलानियों से गुलजार हो उठी है. बात की जाए होटल ऑक्यूपेंसी की तो वह भी 90 फीसदी पहुंच (90 percent hotel Occupancy in Shimla) चुकी है.
शिमला में 90 फीसदी होटल ऑक्यूपेंसी: पहाड़ों की रानी शिमला में पिछले 24 घंटों में दिल्ली व चंडीगढ़ की तरफ से 11,596 वाहन प्रवेश कर चुके हैं. सैलानियों के आने से शिमला में शनिवार को बाईपास से लेकर विक्ट्री टनल से लक्कड़ बाजार सहित शहर के कार्ट रोड पर सुबह से शाम तक लंबा जाम लगा रहा. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना (traffic problem in shimla) पड़ा. राजधानी शिमला में बीते 1 सप्ताह से पर्यटकों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है. चार दिन के भीतर ही शिमला में करीब 45 हजार सैलानी पहुंचे हैं.
कुफरी और नारकंडा पर्यटकों भी पर्यटकों से गुलजार: शिमला के अलावा पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा पर्यटकों भी पर्यटकों से गुलजार रहे. सैलानियों की आमद बढ़ने से शहर के पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश हैं. शहर की सभी पार्किंग भी फुल हो गई है. लिफ्ट स्थित बहुमंजिला पार्किंग भी दोपहर बाद पैक हो (FULL PARKING IN SHIMLA ON WEEKEND) गई. कई पर्यटकों को वाहन पार्क करने के लिए अन्य पार्किंग का रुख करना पड़ा. वहीं पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट के बाहर भी सैलानियों की लंबी कतारें लगी रहीं. लोगों को लिफ्ट से मॉल रोड जाने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा.
शिमला आकर एंजॉय कर रहे पर्यटक: बाहरी राज्यों से शिमला के रिज मैदान पहुंचे पर्यटकों ने बताया कि वह शिमला आकर काफी एंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों में काफी गर्मी पड़ रही है. जिससे राहत पाने के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. शिमला आकर उन्हें गर्मी से राहत मिल रही है. वहीं ट्रेवल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पॉल ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से शिमला में पर्यटको की आमद काफी ज्यादा बढ़ गई है और वीकेंड पर होटलों में 90 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी पहुंच गई है, जिससे पर्यटक कारोबारी को काफी राहत मिली है.
ये भी पढ़ें: मैदानी गर्मी ने बढ़ाया मनाली का पर्यटन कारोबार, 80 फीसदी होटल बुक