शिमला: कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग 7 हजार कर्मचारियों की नियुक्तियां करेगा. शिक्षा विभाग ने नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु कर दी है. प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने इस विषय पर अपना प्रपोजल तैयार कर लिया है, लेकिन अभी विभाग को सरकार की मंजूरी का इंतजार है.
प्रदेश के स्कूलों में अंशकालिक जलवाहकों को नियुक्त करने की पॉलिसी 1991-92 से है. जिसके तहत 14 साल में कर्मचारियों को नियमित किया जाता है. ये भर्तियां जिस नियम के तहत की जा रही थी, उन्हें हाईकोर्ट के आदेशों के बाद बदला गया था. अब जहां इन पदों से जुड़ी रिक्तियां है, उन्ही जगहों पर इन पदों को भरा जा रहा है.
बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से 7 हजार पद भरे जाएंगे, जिसमें इस तरह के कर्मचारियों की नियुक्ति होगी जो बहुउद्देशीय कर्मचारी होंगे. इन कर्मचारियों से शिक्षा विभाग स्कूलों में अनेक तरह के काम लेगा. अंशकालीन जलवाहकों के पद डाइंग काडर होने से सरकार ने ये बहुउद्देशीय कर्मचारियों की नियुक्ति स्कूलों में करने का फैसला लिया था और अब मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने इन कर्मचारियों की नियुक्ति का प्रस्ताव सरकार को भेजा है.