शिमला: जिला में रविवार देर शाम सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जिसमें चार रामपुर में आईटीबीपी के जवान बताए जा रहे हैं, एक 67 साल की बुजुर्ग महिला कुमारसेन की है. दो मामले शिमला शहर में पाए गए हैं, जिनका सैंपल डीडीयू अस्पताल में लिया गया था और इनमें एक सीआईडी का जवान शामिल है.
गौरतलब है कि इससे पहले आज 11 मामले सामने आ चुके हैं. सुबह सामने आए मामलों में तीन मामले शिमला शहर के हैं, जबकि दो पॉजिटिव मामले रोहडू के हैं. शिमला शहर के तीन मामलों में से एक विधानसभा क्वार्टर में रहने वाला व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है, जबकि दूसरा मामला संजौली के गुरुद्वारा के पास रहने वाले व्यक्ति का है. ये दोनों एडवोकेट जनरल दफ्तर में पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए थे. तीसरा मामला फायर ऑफिस छोटा शिमला के पास रहने वाली एक महिला व उसके बेटे कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसके अलावा दो नए मामले रोहडू के मेंहदली क्षेत्र के हैं, दोनों संक्रमित तीन दिन पहले क्षेत्र में पॉजिटिव पाए गए 18 मजदूरों के संपर्क में आए थे.
वहीं, दोपहर बाद पांच नए मामले फिर आए हैं. न्यू टुटू के रहने वाले एडवोकेट जरनल के चपरासी के परिवार के पांच सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं. दो दिन पहले चपरासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद शनिवार को परिजनों के सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट रविवार को आई.
सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने मालों की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि शिमला में रविवार को 18 नए मामले पॉजिटिव आये हैं. उन्होंने कहा कि सभी कोरोना संक्रमितों को मशोबरा शिफ्ट कर दिया गया है. संक्रमितों का घर पहले से ही सील किया गया है. शिमला में बढ़ते मामलों पर लोगों मे भी डर का माहौल है. लोग घरों से कम निकल रहे हैं और बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकल रहे हैं. बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2176 जा पहुंचा है, जिसमें 949 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 12 लोगो की मौत हो चुकी है. जबकि 1198 ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में BJP युवा मोर्चा ने नेसङ्ग गांव को किया सेनिटाइज