किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है. किन्नौर में लिए गए 62 लोगों के कोविड टेस्ट रिपोर्ट आ चुकी है. जिसमें सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
इससे पहले लिए गए 46 टेस्ट की रिपोर्ट भी निगेटिव रही थी. इस की पुष्टि डीसी किन्नौर गोपाल चन्द ने की है. उन्होंने बताया कि अभी भी कुछ रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं, गुरुवार को जिला के सांगला से 31 कोविड टेस्ट लिए गए हैं और पूह के लिए भी स्वास्थ्य विभाग के कस्टमाइज वाहन को भेजा गया है. जहां से कुछ लोगों के सैंपल लिए जाएंगे.
डीसी किन्नौर ने बताया कि कुछ छात्र कर्नाटक से ऊना होते हुए किन्नौर पहुंचे हैं, जिन्हें क्वारंटाइन सेंटर उरणी में रखा गया है. इन विद्यार्थियों के सैंपल भी आज ही लिए जांएगे. अब इनकी रिपोर्ट के आने का इंतजार रहेगा. उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर को पूरी तरह सेनिटाइज के साथ साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण को किन्नौर में फैलने से रोका जा सके.
बता दें कि जिला में अबतक जितने भी सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने शिमला भेजे हैं, उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, गुरुवार को जिला के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों के सैंपल लिए जा रहे है जिसके बाद इन्हें शिमला भेजा जाएगा और शुक्रवार तक इन सभी के रिपोर्ट आने तक प्रशासन व आम जनमानस में चिंता बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें- प्रवासियों ने अपने निजी खर्चे से किया घर की ओर पलायन, बिहार सरकार को सुनाई खरी खोटी