शिमला: हिमाचल सरकार ने एचआरटीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 6 प्रतिशत महंगाई राहत भत्ता जारी कर दिया है. वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि इस वृद्धि के साथ अब सेवानिवृत्त कर्मचारियों का महंगाई राहत भत्ता 134 प्रतिशत से बढ़कर 140 प्रतिशत हो गया है.
उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से एचआरटीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच के साथ किया गया वादा भी पूरा हो गया है. वर्तमान सरकार के सत्ता में आने से पूर्व यह मंहगाई भत्ता 113 प्रतिशत पर स्थिर था. जयराम सरकार ने इस पर गंभीर चिंतन करने के उपरान्त यह राहत प्रदान करने का निर्णय लिया है.
गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि 1 जनवरी 2017 से लेकर 31 मार्च 2017 तक सेवानिवृत्त हुए सभी 145 कर्मचारियों की ग्रेच्यूटी के भुगतान हेतु 8.40 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए गए हैं. यह राशि 15 सितम्बर 2019 तक प्रदान कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के खिलाडियों का डाइट भत्ता भी 120 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है.
वहीं, प्रदेश से बाहर होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की डाइट मनी 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दी गई है. उन्होंने कहा कि यह डाइट भत्ता पिछले सात वर्षों से नहीं बढ़ाया गया था.