ETV Bharat / city

शिमला में कोरोना के 6 नए मामले पॉजिटिव, राजधानी में एक्टिव केस हुए 25 - कोरोना अपडेट शिमला

जिला शिमला में कोरोना के छह नए मामले सामने आए हैं. शिमला में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 69 पहुंच चुका है, जिनमें से 25 मामले अभी एक्टिव है.

कोरोना संक्रमित
शिमला में कोरोना के 6 नए मामले आए सामने.
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 7:20 PM IST

शिमला: जिला शिमला में बाहरी राज्यों से वापिस लौटे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला में कोरोना के छह नए मामले सामने आए हैं.

दरअसल, पांच जुलाई को कश्मीर से शिमला लौटे चार मजदुरों को होम क्वारंटाइन में रखा गया था, जिनमें से एक मजदूर की रिपोर्ट दो दिन पहले पॉजिटिव आई थी और अब उसके साथ लौटे तीन लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. हालांकि पहले इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. पांचवा मामला एक दिल्ली से ट्रक ड्राइवर का है, जो एसेंशियल सर्विसेज में जरूरी सामान लेकर शिमला आया था. वहीं, छठा मामला आईटीबीपी के जवान का है, जो रामपुर ज्यूरी में तैनात है.

डीसी शिमला अमित कश्यप ने मामले की पुष्टि की है. शिमला में बढ़ते मामलों पर लोगों में भी डर का माहौल है. लोग जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. राहत की बात ये है कि जिला में अभी संक्रमण एक से दूसरे में फैलने का मामला सामने नहीं आया है. शिमला में अभी बाहरी राज्यों से लौटे लोग ही पॉजिटिव पाए गए हैं.

शिमला में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 69 पहुंच चुका है, जिनमें से 25 मामले अभी एक्टिव है, जबकि 41 मरीज ठीक हो गए हैं और दो मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 1402 पहुंच चुका है, जिसमें 383 एक्टिव मरीज हो गए हैं, जबकि नौ लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 995 ठीक हो चुके है.

शिमला: जिला शिमला में बाहरी राज्यों से वापिस लौटे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला में कोरोना के छह नए मामले सामने आए हैं.

दरअसल, पांच जुलाई को कश्मीर से शिमला लौटे चार मजदुरों को होम क्वारंटाइन में रखा गया था, जिनमें से एक मजदूर की रिपोर्ट दो दिन पहले पॉजिटिव आई थी और अब उसके साथ लौटे तीन लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. हालांकि पहले इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. पांचवा मामला एक दिल्ली से ट्रक ड्राइवर का है, जो एसेंशियल सर्विसेज में जरूरी सामान लेकर शिमला आया था. वहीं, छठा मामला आईटीबीपी के जवान का है, जो रामपुर ज्यूरी में तैनात है.

डीसी शिमला अमित कश्यप ने मामले की पुष्टि की है. शिमला में बढ़ते मामलों पर लोगों में भी डर का माहौल है. लोग जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. राहत की बात ये है कि जिला में अभी संक्रमण एक से दूसरे में फैलने का मामला सामने नहीं आया है. शिमला में अभी बाहरी राज्यों से लौटे लोग ही पॉजिटिव पाए गए हैं.

शिमला में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 69 पहुंच चुका है, जिनमें से 25 मामले अभी एक्टिव है, जबकि 41 मरीज ठीक हो गए हैं और दो मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 1402 पहुंच चुका है, जिसमें 383 एक्टिव मरीज हो गए हैं, जबकि नौ लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 995 ठीक हो चुके है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.