ETV Bharat / city

बर्फबारी से हिमाचल में 5 NH सहित 1034 मार्ग बंद, PWD को बर्फबारी से 9360.98 लाख रुपये का नुकसान - हिमाचल में बर्फबारी की वजह से 5 NH सहित 1034 मार्ग बंद न्यूज

गुरूवार को प्रदेश में पांच एनएच सहित 1034 सड़कें अवरुद्ध हुई हैं.सबसे ज्यादा सड़कें शिमला जोन में अवरुद्ध हुई है, जिससे 759 सड़कों पर यातायात पूरी तरह से ठप रहा, जबकि मंडी जोन में 179 और कांगड़ा जोन में 91 सड़कें हिमपात होने की वजह से अवरुद्ध हुई हैं.लोकनिर्माण विभाग को बर्फबारी की वजह से 9360.98 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है

5 nh And 1034 Road Closed Due To Snowfall In Shimla
बर्फ हटाते PWD विभाग के कर्मी
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 5:39 PM IST

शिमला: बीते दिन प्रदेश में हुई बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर प्रदेश के मार्गों पर देखने को मिला है. आलम ये है कि गुरूवार को प्रदेश में पांच एनएच सहित 1034 सड़कें अवरुद्ध हुई हैं. जिससे स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा सड़कें शिमला जोन में अवरुद्ध हुई है, जिससे 759 सड़कों पर यातायात पूरी तरह से ठप रहा, जबकि मंडी जोन में 179 और कांगड़ा जोन में 91 सड़कें हिमपात होने की वजह से अवरुद्ध हुई हैं. हालांकि सूचना मिलने के बाद लोकनिर्माण विभाग ने 259 सड़कें यातायात के लिए खोल दी हैं.

ये भी पढ़ें: राजधानी में बर्फ ने निकाला लोगों का पसीना, लोग पैदल सफर करने को मजबूर

प्रदेश लोकनिर्माण विभाग को बर्फबारी से 9360.98 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. सड़कों से बर्फ हटाने के लिए लोकनिर्माण विभाग ने 483 छोटी-बड़ी मशीनें लगाई हैं और विभाग के कर्मियों द्वारा रास्ते से बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया है, लेकिन कोहरा होने की वजह से उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो

सबसे ज्यादा बर्फबारी से प्रभावित शिमला जिला हुआ है, क्योंकि वहां तीन फीट बर्फबारी दर्ज की गई है. हिमपात से लोकनिर्माण विभाग के साथ-साथ बिजली बोर्ड और आईपीएच विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

शिमला: बीते दिन प्रदेश में हुई बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर प्रदेश के मार्गों पर देखने को मिला है. आलम ये है कि गुरूवार को प्रदेश में पांच एनएच सहित 1034 सड़कें अवरुद्ध हुई हैं. जिससे स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा सड़कें शिमला जोन में अवरुद्ध हुई है, जिससे 759 सड़कों पर यातायात पूरी तरह से ठप रहा, जबकि मंडी जोन में 179 और कांगड़ा जोन में 91 सड़कें हिमपात होने की वजह से अवरुद्ध हुई हैं. हालांकि सूचना मिलने के बाद लोकनिर्माण विभाग ने 259 सड़कें यातायात के लिए खोल दी हैं.

ये भी पढ़ें: राजधानी में बर्फ ने निकाला लोगों का पसीना, लोग पैदल सफर करने को मजबूर

प्रदेश लोकनिर्माण विभाग को बर्फबारी से 9360.98 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. सड़कों से बर्फ हटाने के लिए लोकनिर्माण विभाग ने 483 छोटी-बड़ी मशीनें लगाई हैं और विभाग के कर्मियों द्वारा रास्ते से बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया है, लेकिन कोहरा होने की वजह से उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो

सबसे ज्यादा बर्फबारी से प्रभावित शिमला जिला हुआ है, क्योंकि वहां तीन फीट बर्फबारी दर्ज की गई है. हिमपात से लोकनिर्माण विभाग के साथ-साथ बिजली बोर्ड और आईपीएच विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

Intro:

बीते दिन प्रदेश में हुई बर्फ़बारी के बाद लोगो की मुश्किलें बढ़ गई है। बर्फ़बारी के बाद वीरवार को आसमान साफ रहा लेकिन सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बन्द हो गई है। वीरवार को प्रदेश भर में पांच एनएच सहित 1034 सड़के अवरुद्ध हुई। सबसे ज्यादा सड़के शिमला जोन में अवरुद्ध हुई है जहा 759 सड़कों पर यातायात पूरी तरह से ठप्प रहा । इसके अलावा मंडी जोन में 179 ओर कांगड़ा जोन में 91 सड़के अवरुद्ध हुई। सड़को को खोंलने में लोकनिर्माण विभाग जुटा है और शाम तक 259 सड़के यातायात के लिए बहाल कर दिया लेकिन अन्य सड़के अभी तक अवरुद्ध है।Body:विभाग द्वारा बर्फ हटाने के लिए 483 मशीनिरी लगाई गई है। विभाग सड़क से बर्फ तो हटा रहा है लेकिन कोरा जमने से वाहनों की आवाजाही नही हो पा रही है। वीरवार को लोकनिर्माण विभाग को 9360.98 लाख का नुक्सान आंका गया है।

Conclusion:बता दे शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में
दो दिन भारी बर्फबारी हुई है । शिमला जिला सबसे ज्यादा बर्फवारी से प्रभावित हुआ है जहा दो से 3 फीट तक बर्फ रिकॉर्ड की गई है। बर्फ़बारी से जहा लोकनिर्माण विभाग को नुकसान हुआ है वही बिजली बोर्ड और आइपीएच विभाग को भी लाखों का नुकसान हुआ है। जगह जगह बिजली की तारे टूटी है और कई क्षेत्रों में पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई है। बर्फ़बारी के चलते ऊपरी क्षेत्रों में लोग घरों में कैद हो गए है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.