शिमला: बीते दिन प्रदेश में हुई बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर प्रदेश के मार्गों पर देखने को मिला है. आलम ये है कि गुरूवार को प्रदेश में पांच एनएच सहित 1034 सड़कें अवरुद्ध हुई हैं. जिससे स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा सड़कें शिमला जोन में अवरुद्ध हुई है, जिससे 759 सड़कों पर यातायात पूरी तरह से ठप रहा, जबकि मंडी जोन में 179 और कांगड़ा जोन में 91 सड़कें हिमपात होने की वजह से अवरुद्ध हुई हैं. हालांकि सूचना मिलने के बाद लोकनिर्माण विभाग ने 259 सड़कें यातायात के लिए खोल दी हैं.
ये भी पढ़ें: राजधानी में बर्फ ने निकाला लोगों का पसीना, लोग पैदल सफर करने को मजबूर
प्रदेश लोकनिर्माण विभाग को बर्फबारी से 9360.98 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. सड़कों से बर्फ हटाने के लिए लोकनिर्माण विभाग ने 483 छोटी-बड़ी मशीनें लगाई हैं और विभाग के कर्मियों द्वारा रास्ते से बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया है, लेकिन कोहरा होने की वजह से उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सबसे ज्यादा बर्फबारी से प्रभावित शिमला जिला हुआ है, क्योंकि वहां तीन फीट बर्फबारी दर्ज की गई है. हिमपात से लोकनिर्माण विभाग के साथ-साथ बिजली बोर्ड और आईपीएच विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.