कांगड़ा : हिमाचल के जिला चंबा में चार नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. चारों नए संक्रमित तबलीगी जमात से संबंधित हैं. चंबा से कुल 11 लोगों के सैंपल भरे गए थे, जिनमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव और सात की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
वहीं, अब हिमाचल में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 14 से बढ़ कर 18 हो गई है. जिनमें से 11 तबलीगी जमात से संबंध रखते हैं.
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अपील के बाद दिल्ली की निजामुद्दीन तबलीगी जमात के समारोह में भाग लेने वाले 12 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से सामने आकर अपनी यात्रा का ब्यौरा दिया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन जमातियों के 52 प्रमुख नजदीकी लोगों ने भी अपनी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इन सभी 64 व्यक्तियों को क्वारंटाइन में रखा गया है और उनकी जांच की जा रही है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अब तक कोरोना वायरस के दृष्टिगत 4,458 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 2,013 व्यक्तियों ने 28 दिनों की निगरानी समय को पूरा कर लिया है. प्रदेश में कोरोना वायरस के लिए अभी तक कुल 456 व्यक्तियों की जांच की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- जीवनदायिनी नदियों के लिए संजीवनी बना लॉकडाउन, देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट