शिमलाः वन विभाग में जल्द ही 311 कर्मचारियों की भर्ती होगी. इसके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है. अब आने वाले दिनों में विभाग की तरफ से भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी हो सकता है. इनमें अधिकांश पद फॉरेस्ट गार्ड के भरे जाएंगे.
ग्राउंड स्टाफ की भारी किल्लत
गर्मियां शुरू होते ही प्रदेश के जंगलों में आग लगना शुरू हो गई है, लेकिन विभाग के पास ग्राउंड स्टाफ की भारी किल्लत है. हालांकि अधिकारियों की कोई कमी नहीं है. ऐसे में जगलों को आग से बचाने के लिए सबसे आवश्यक ग्राउंड स्टाफ की किल्लत को दूर किया जाएगा. उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दो महीनों में विभाग की तरफ से फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हो सकते हैं.
दो से तीन महीनों में विज्ञापित हो सकते हैं पद
जानकारी के अनुसार वन विभाग और फॉरेस्ट कॉरपोरेशन में अधिकारी स्तर के लगभग सभी पद भरे हैं, लेकिन कर्मचारियों की भारी किल्लत है. इनमें फॉरेस्ट गार्ड के पद भी खाली पड़े हैं. ऐसे में कामकाज सुचारू रूप से चलाने के लिए जल्द ही इन पदों को भरने की जरूरत है. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दो से तीन महीनों में इन पदों को विज्ञापित किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- कौन जीतेगा 2022 का 'सेमीफाइनल'! MC चुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार, अब जनता करेगी फैसला