शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में 16 स्कूली बच्चों समेत 222 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, दो बुजुर्गों की मौत हो गई है. प्रदेश में स्कूल खुलने के बाद 27 सितंबर से अब तक सूबे में 258 स्कूली बच्चों को कोरोना संक्रमण हो चुका है. हालांकि एक भी बच्चा हॉस्पिटल में भर्ती नहीं किया गया है.
प्रदेश में अब तक कोरोना के 221826 मामले आ चुके हैं. इनमें से 216750 ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में आज हुई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 3711 पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना के सक्रिय मामले 1348 हो गए हैं. जिलावार आकंड़ों की बात की जाए तो बिलासपुर जिले में 82, चंबा में 10, हमीरपुर में 281, कांगड़ा में 463, किन्नौर में 9, कुल्लू में 28, लाहौल-स्पीति एक, मंडी में 170, शिमला में 90, सिरमौर में सात, सोलन में 39 और ऊना में 168 सक्रिय मामले हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में 13,058 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में देशभर में दर्ज किए गए कुल 13,058 नए मामलों में इस अवधि के दौरान केरल में दर्ज किए गए 6,676 नए मामले शामिल हैं. वहीं, 19,470 लोग कोरोना से उबरे हैं. 164 मौतें दर्ज की गई हैं.
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (मंगलवार, 19 अक्टूबर, शाम 7.30 बजे तक) कुल 35,89,672 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 33,67,825 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अभी 21 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग में है.