शिमला: चुनावी साल में जयराम सरकार ने टीजीटी शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है. प्रदेश सरकार ने 1037 टीजीटी नियमित (TGT teachers regularized in Himachal) किये हैं. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे. सरकार के इस फैसले का जहां टीजीटी शिक्षकों में खुशी है वहीं हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने हिमाचल प्रदेश सरकार का 1037 टीजीटी को नियमित करने के लिए आभार व्यक्त किया है.
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ (Himachal Pradesh Teachers Federation) के प्रान्त अध्यक्ष पवन कुमार, प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर, प्रान्त संगठन मंत्री विनोद सूद, अतिरिक्त महामंत्री सुधीर गौतम, प्रान्त मीडिया प्रमुख शशि शर्मा सह मीडिया प्रभारी तिषम, राजेंद्र जम्वाल, रविन्द्र ठाकुर प्रान्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, प्रधान शिक्षा सचिव डॉ रजनीश, शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक डॉ. पंकज ललित का आभार व्यक्त किया है.
डॉ. मामराज पुंडीर ने कहा कि इन शिक्षकों को पिछले कुछ दिनों से नियमित होने का इंतजार था. उन्होंने हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की ओर से शिक्षकों को नियमित होने के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि शिक्षक महासंघ लंबे समय से इसकी मांग कर रहा था.
ये भी पढ़ें: 2 साल का अनुबंध पूरा करने वाले 1255 टीजीटी होंगे नियमित, अधिसूचना जारी