शिमला: हिमाचल में बारिश कहर बनकर बरस रही है. प्रदेश में पिछले 36 घंटों में 10 लोगों की मौत हुई है जबकि करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अभी भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है जबकि अगले 24 घंटों के लिए कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
प्रदेश में बुधवार से शुक्रवार तक बारिश से जहां करोड़ों का नुकसान हुआ है. वहीं, भूस्खलन के चलते प्रदेश भर में 123 सड़कें आवाजाही के लिए बंद हो गईं. सबसे ज्यादा सड़कें शिमला जोन में अवरुद्ध हुईं. जहां 90 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गईं. सबसे ज्यादा सड़कें रोहड़ू में 44 सड़कों पर वाहनों के पहिए थम गए. इसके अलावा मंडी में 18 हमीरपुर 9, कांगड़ा में 6 सड़कें बंद रहीं. वहीं, सड़कों को खोलने में लोकनिर्माण विभाग जुट गया है.
ये भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला, 27 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल
शिमला जिले में सड़कें बंद होने से सेब की गाड़ियां भो जगह-जगह खड़ी रहीं. हालांकि देर शाम तक 80 सड़कों को खोल दिया गया. शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि शिमला में जम कर बारिश हो रही है जिसके सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई हैं. सड़कों को खोलने के निर्देश दिए हैं और युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद से ही लोकनिर्माण विभाग को जगह-जगह मशीनरी तैनात करने के निर्देश दिए हैं और लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: शिमला पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, काली बाड़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना