ETV Bharat / city

हिमाचल में आफत की बारिश: प्रदेश में भारी बारिश से 10 लोगों की मौत, करोड़ों रुपये का नुकसान - 10 people died in Himachal due to heavy rain

हिमाचल प्रदेश से मानूसन ने विदा होने से पहले मौसम ने कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. भारी बारिश और भूस्खलन के चलते पिछले 36 घंटों में प्रदेश में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. मौसम विभाग शिमला (Meteorological Department Shimla) की ओर से सोलन, शिमला, सिरमौर, मंडी, चंबा में 24 घंटों के लिए भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में 25 सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में जम कर बारिश होने से भूस्खलन और नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने की संभावना जताई गई है.

10 people died in Himachal due to heavy rain
भारी बारिश से 10 लोगों की मौत
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 3:17 PM IST

शिमला: हिमाचल में बारिश कहर बनकर बरस रही है. प्रदेश में पिछले 36 घंटों में 10 लोगों की मौत हुई है जबकि करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अभी भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है जबकि अगले 24 घंटों के लिए कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

प्रदेश में बुधवार से शुक्रवार तक बारिश से जहां करोड़ों का नुकसान हुआ है. वहीं, भूस्खलन के चलते प्रदेश भर में 123 सड़कें आवाजाही के लिए बंद हो गईं. सबसे ज्यादा सड़कें शिमला जोन में अवरुद्ध हुईं. जहां 90 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गईं. सबसे ज्यादा सड़कें रोहड़ू में 44 सड़कों पर वाहनों के पहिए थम गए. इसके अलावा मंडी में 18 हमीरपुर 9, कांगड़ा में 6 सड़कें बंद रहीं. वहीं, सड़कों को खोलने में लोकनिर्माण विभाग जुट गया है.

ये भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला, 27 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल

शिमला जिले में सड़कें बंद होने से सेब की गाड़ियां भो जगह-जगह खड़ी रहीं. हालांकि देर शाम तक 80 सड़कों को खोल दिया गया. शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि शिमला में जम कर बारिश हो रही है जिसके सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई हैं. सड़कों को खोलने के निर्देश दिए हैं और युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद से ही लोकनिर्माण विभाग को जगह-जगह मशीनरी तैनात करने के निर्देश दिए हैं और लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें: शिमला पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, काली बाड़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना

शिमला: हिमाचल में बारिश कहर बनकर बरस रही है. प्रदेश में पिछले 36 घंटों में 10 लोगों की मौत हुई है जबकि करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अभी भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है जबकि अगले 24 घंटों के लिए कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

प्रदेश में बुधवार से शुक्रवार तक बारिश से जहां करोड़ों का नुकसान हुआ है. वहीं, भूस्खलन के चलते प्रदेश भर में 123 सड़कें आवाजाही के लिए बंद हो गईं. सबसे ज्यादा सड़कें शिमला जोन में अवरुद्ध हुईं. जहां 90 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गईं. सबसे ज्यादा सड़कें रोहड़ू में 44 सड़कों पर वाहनों के पहिए थम गए. इसके अलावा मंडी में 18 हमीरपुर 9, कांगड़ा में 6 सड़कें बंद रहीं. वहीं, सड़कों को खोलने में लोकनिर्माण विभाग जुट गया है.

ये भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला, 27 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल

शिमला जिले में सड़कें बंद होने से सेब की गाड़ियां भो जगह-जगह खड़ी रहीं. हालांकि देर शाम तक 80 सड़कों को खोल दिया गया. शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि शिमला में जम कर बारिश हो रही है जिसके सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई हैं. सड़कों को खोलने के निर्देश दिए हैं और युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद से ही लोकनिर्माण विभाग को जगह-जगह मशीनरी तैनात करने के निर्देश दिए हैं और लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें: शिमला पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, काली बाड़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.