ETV Bharat / city

नाहन में राष्ट्रीय बांस मिशन पर कार्यशाला का आजोजन, यहां के किसानों को बुलाया गया - nahan latest news

गुरुवार को नाहन में राष्ट्रीय बांस मिशन के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान दुर्गम क्षेत्रों के उन किसानों को बुलाया गया.जिन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारियां नहीं मिल पाती.

राष्ट्रीय बांस मिशन
राष्ट्रीय बांस मिशन
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 3:44 PM IST

नाहन: राष्ट्रीय बांस मिशन के तहत एकीकृत कृषि प्रणाली पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में किसानों ने हिस्सा लिया और कृषि से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की. कार्यशाला का शुभारंभ जिले की एडीसी सोनाक्षी सिंह तोमर ने किया. दरअसल कार्यशाला में राष्ट्रीय बांस मिशन और सरकार की चलाई जा रही अन्य सभी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई. इस कार्यशाला में जिले के समस्त विकास खंडों से लगभग 80 किसानों सहित 4 महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य भी मौजूद रहे.


बतौर मुख्य अतिथि एडीसी सिरमौर सोनाक्षी तोमर ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराना था. किसान अपनी पैदावार को बढ़ाकर आमदनी को किस तरह से बढ़ा सकते है.उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं किसानों के लिए चलाई जा रही.जानकारी के अभाव में कई बार किसान उसका लाभ नहीं उठा पाते. उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में जिले की दुर्गम क्षेत्रों से भी कृषकों को बुलाया गया, क्योंकि इन क्षेत्रों के लोगों को अक्सर सरकार की योजनाओं की जानकारियां नहीं मिल पाती. उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि इस तरह के कार्यक्रमों में वह शामिल होकर हमेशा जानकारियां हासिल करे. इस दौरान कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुछ कृषकों को सम्मानित भी किया गया.

नाहन: राष्ट्रीय बांस मिशन के तहत एकीकृत कृषि प्रणाली पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में किसानों ने हिस्सा लिया और कृषि से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की. कार्यशाला का शुभारंभ जिले की एडीसी सोनाक्षी सिंह तोमर ने किया. दरअसल कार्यशाला में राष्ट्रीय बांस मिशन और सरकार की चलाई जा रही अन्य सभी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई. इस कार्यशाला में जिले के समस्त विकास खंडों से लगभग 80 किसानों सहित 4 महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य भी मौजूद रहे.


बतौर मुख्य अतिथि एडीसी सिरमौर सोनाक्षी तोमर ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराना था. किसान अपनी पैदावार को बढ़ाकर आमदनी को किस तरह से बढ़ा सकते है.उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं किसानों के लिए चलाई जा रही.जानकारी के अभाव में कई बार किसान उसका लाभ नहीं उठा पाते. उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में जिले की दुर्गम क्षेत्रों से भी कृषकों को बुलाया गया, क्योंकि इन क्षेत्रों के लोगों को अक्सर सरकार की योजनाओं की जानकारियां नहीं मिल पाती. उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि इस तरह के कार्यक्रमों में वह शामिल होकर हमेशा जानकारियां हासिल करे. इस दौरान कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुछ कृषकों को सम्मानित भी किया गया.

ये भी पढ़ें :आशा कुमारी ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, उपचुनाव में जीत का किया दावा

ये भी पढ़ें :हमीरपुर पहुंचे पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने कहा- पार्टी में व्यक्तिगत महत्वकांक्षा की कोई जगह नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.