पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में महिला के प्रसव के दौरान हालत गंभीर होने की वजह से महिला को रेफर किया गया, लेकिन प्रसूता ने बीच रास्ते में ही 108 एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दे दिया.
मिली जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय आशा को प्रसव पीड़ा के दौरान पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से महिला की गंभीर हालत होने की वजह से डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. इसी बीच 108 एंबुलेंस में प्रसूता को अचानक दर्द उठा और एमटी पायलट विशाखा ने महिला की नॉर्मल डिलीवरी करवाई. हालांकि अब मां और बच्चा स्वस्थ्य हैं और उन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल कर दिया गया है.
एमटी पायलट विशाखा ने बताया कि बच्चा उल्टा होने की वजह से महिला को रेफर किया गया था, लेकिन महिला की हालत गंभीर व प्रसव पीड़ा ज्यादा होने की वजह से रास्ते में ही महिला की नॉर्मल डिलीवरी करवानी पड़ी.
ये भी पढ़ें: पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ NH-105 की खस्तहालत, पूर्व विधायक ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप