ETV Bharat / city

प्रेमी से तंग आकर 125 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ी प्रेमिका, लगाए गंभीर आरोप - प्रेमी से मिले धोखे के कारण

पुलिस थाना माजरा के तहत मिश्रीवाला में अपने प्रेमी से तंग आकर एक महिला 125 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गई. मौके पर आई पुलिस ने महिला को नीचे उतारा. महिला ने प्रेमी द्वारा घर से निकाल देने और मारपीट करने को लेकर पुलिस को शिकायत दी है. महिला ने इंसाफ की मांग करते हुए प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

lover climb on water tank
lover climb on water tank
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 10:39 PM IST

पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के पुलिस थाना माजरा के तहत मिश्रीवाला में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक महिला 125 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ कर शोर मचाने लगी. महिला चिल्लाते हुए इंसाफ की गुहार लगाने लगी. देखते ही देखते वहां भीड़ जमा होने लगी. वहीं, महिला को टंकी पर देख लोगों ने पुलिस को सूचित किया और मौके पर आई पुलिस ने महिला को शांत करवाते हुए नीचे उतारा.

वहीं, महिला ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई. महिला का कहना है कि उसके प्रेमी से मिले धोखे के कारण वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. इसकी शिकायत उसने पुलिस को भी दी थी, लेकिन इस मामले में कोई सुनवाई नहीं होने पर उसने ये कदम उठाया है.

वीडियो.

जानकारी के अनुसार महिला पुलिस थाना माजरा के तहत पड़ने वाले एक गांव में रहती थी. इस दौरान वे लोकेश कुमार के संपर्क में आई. बताया गया है कि महिला ने दो बच्चों और पति को छोड़कर लोकेश कुमार के साथ रहने का फैसला लिया, लेकिन दो महीनों बीतने पर ही लोकेश कुमार ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. इस पर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

आगे महिला का कहना है कि वह मिश्रीवाला में किराए के मकान में रहती थी और आरोपी ने उसके साथ मारपीट की. महिला ने आरोपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वे मौत को गले लगा लेगी.

उधर, डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ं- ATM बदलकर चूना लगाने वाले 4 ठग यूपी में गिरफ्तार, हिमाचल में भी लोगों को बना चुके हैं शिकार

ये भी पढ़ें- अंबोटा-शिवबाड़ी मंदिर मार्ग हॉर्न बजाने को लेकर मारपीट, क्रॉस एफआईआर दर्ज

पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के पुलिस थाना माजरा के तहत मिश्रीवाला में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक महिला 125 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ कर शोर मचाने लगी. महिला चिल्लाते हुए इंसाफ की गुहार लगाने लगी. देखते ही देखते वहां भीड़ जमा होने लगी. वहीं, महिला को टंकी पर देख लोगों ने पुलिस को सूचित किया और मौके पर आई पुलिस ने महिला को शांत करवाते हुए नीचे उतारा.

वहीं, महिला ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई. महिला का कहना है कि उसके प्रेमी से मिले धोखे के कारण वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. इसकी शिकायत उसने पुलिस को भी दी थी, लेकिन इस मामले में कोई सुनवाई नहीं होने पर उसने ये कदम उठाया है.

वीडियो.

जानकारी के अनुसार महिला पुलिस थाना माजरा के तहत पड़ने वाले एक गांव में रहती थी. इस दौरान वे लोकेश कुमार के संपर्क में आई. बताया गया है कि महिला ने दो बच्चों और पति को छोड़कर लोकेश कुमार के साथ रहने का फैसला लिया, लेकिन दो महीनों बीतने पर ही लोकेश कुमार ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. इस पर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

आगे महिला का कहना है कि वह मिश्रीवाला में किराए के मकान में रहती थी और आरोपी ने उसके साथ मारपीट की. महिला ने आरोपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वे मौत को गले लगा लेगी.

उधर, डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ं- ATM बदलकर चूना लगाने वाले 4 ठग यूपी में गिरफ्तार, हिमाचल में भी लोगों को बना चुके हैं शिकार

ये भी पढ़ें- अंबोटा-शिवबाड़ी मंदिर मार्ग हॉर्न बजाने को लेकर मारपीट, क्रॉस एफआईआर दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.