पांवटा साहिब: उपमंडल के भगवान वाल्मीकि चौक पर रहने वाले लोगों को दो दिनों से पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. दरअसल, भारी वाहन की वजह से रविवार की रात जल शक्ति विभाग की ओर से बिछाई गई पाइप लाइन छतिग्रस्त हो गई थी. विभाग से शिकायत के बाद भी पाइपलाइन की मरम्मत नहीं हो पाई है. मजबूरी में लोग कैंपर से पानी लेकर गुजारा कर रहे हैं.
दो दिनों से घरों में नहीं पहुंचा पानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि पाइप लाइन टूटने से आसपास के लोगों को अब 2 दिनों से पानी नहीं मिल रहा है. यहां पर आसपास ना तो कोई ट्यूबवेल और ना ही हैंडपंप है. लोगों को कैंपर का पानी 30 रुपये में खरीद कर पीना पड़ रहा है. लोगों ने पाइप लाइन के छतिग्रस्त होने की सूचना जल शक्ति विभाग को दी. लेकिन सिर्फ समस्या के समाधान का आश्वासन ही मिला है.
जल्द कराई जाएगी पाइपलाइन की मरम्मत
जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता से जब बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सोमवार को छुट्टी होने की वजह से कोई कर्मचारी नहीं आ पाया उन्होंने कहा कि आप के माध्यम से मुझे सूचना मिली है आज की टीम मौके पर भेज दी जाएगी और शाम तक लोगों को पानी भी पहुंचा दिया जाएगा