ETV Bharat / city

सड़कों की समस्या को लेकर विधायक विनय कुमार से मिले ग्रामीण, मिला ये आश्वासन - विधायक विनय कुमार से मिले ग्रामीण

सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल (Sangrah sub-division of Sirmaur) के तहत आने वाली ग्राम पंचायत गेहल डिमाईना का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को रेणुका विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय कुमार (MLA Vinay Kumar) से मिला. ग्रामीणों ने विधायक से हड़योट और रतवा गांव के लिए सड़क की मांग उठाई. इस दौरान विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया की जल्द सड़क के लिए बजट आवंटित कर दिया जाएगा.

MLA Vinay Kumar
विधायक विनय कुमार
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 6:48 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल (Sangrah sub-division of Sirmaur) के तहत ग्राम पंचायत गेहल डिमाइना का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को रेणुका विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक एवं पूर्व सीपीएस विनय कुमार (MLA Vinay Kumar) से उनके निवास स्थान पर मिला. ग्रामीणों ने हड़योट और रतवा गांव के लिए सड़क के साथ-साथ सड़कों के लिए बजट की मांग भी उठाई.

इस दौरान ग्राम पंचायत गेहल डिमाइना (Gehal Dimaina Panchayat of Sirmaur) के प्रतिनिधिमंडल ने पंचायत की विभिन्न समस्याओं से भी विधायक विनय कुमार को अवगत (Villagers met MLA Vinay Kumar) करवाया. इस पर विधायक विनय कुमार ने रतवा गांव की सड़क के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा की. साथ ही हड़योट गांव के लिए सड़क बनाने का आश्वासन भी दिया. विधायक विनय कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत हड़योट की सड़क बनाना उनकी प्राथमिकता है और इस गांव को सड़क से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

इस मौके पर जिला सिरमौर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर, यशपाल ठाकुर, हीरा सिंह, बस्ती राम शर्मा, कल्याण सिंह, दलीप सिंह, हरदेव सिंह, बहादुर सिंह, कपिल बचराण, बलबीर चौहान, विक्की सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. इस दौरान ग्राम पंचायत गेहल के प्रतिनिधिमंडल में स्थानीय पंचायत प्रधान उपासना ठाकुर, उप प्रधान विनय ठाकुर, पूर्व प्रधान वेद प्रकाश ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष नारायण सिंह के नेतृत्व में दो दर्जन ग्रामीण शामिल रहे.

ये भी पढ़ें: देवताओं-भूत पिशाचों संग नाहन में निकली भगवान शिव की बारात, देखते ही बना नजारा

नाहन: सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल (Sangrah sub-division of Sirmaur) के तहत ग्राम पंचायत गेहल डिमाइना का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को रेणुका विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक एवं पूर्व सीपीएस विनय कुमार (MLA Vinay Kumar) से उनके निवास स्थान पर मिला. ग्रामीणों ने हड़योट और रतवा गांव के लिए सड़क के साथ-साथ सड़कों के लिए बजट की मांग भी उठाई.

इस दौरान ग्राम पंचायत गेहल डिमाइना (Gehal Dimaina Panchayat of Sirmaur) के प्रतिनिधिमंडल ने पंचायत की विभिन्न समस्याओं से भी विधायक विनय कुमार को अवगत (Villagers met MLA Vinay Kumar) करवाया. इस पर विधायक विनय कुमार ने रतवा गांव की सड़क के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा की. साथ ही हड़योट गांव के लिए सड़क बनाने का आश्वासन भी दिया. विधायक विनय कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत हड़योट की सड़क बनाना उनकी प्राथमिकता है और इस गांव को सड़क से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

इस मौके पर जिला सिरमौर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर, यशपाल ठाकुर, हीरा सिंह, बस्ती राम शर्मा, कल्याण सिंह, दलीप सिंह, हरदेव सिंह, बहादुर सिंह, कपिल बचराण, बलबीर चौहान, विक्की सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. इस दौरान ग्राम पंचायत गेहल के प्रतिनिधिमंडल में स्थानीय पंचायत प्रधान उपासना ठाकुर, उप प्रधान विनय ठाकुर, पूर्व प्रधान वेद प्रकाश ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष नारायण सिंह के नेतृत्व में दो दर्जन ग्रामीण शामिल रहे.

ये भी पढ़ें: देवताओं-भूत पिशाचों संग नाहन में निकली भगवान शिव की बारात, देखते ही बना नजारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.