नाहन: सिरमौर जिले में विजिलेंस की टीम ने महज 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को रंगे हाथों दबोचा है. विजिलेंस की टीम ने आज दोपहर यह कार्रवाई धौलाकुआं में अमल में लाई. एक स्थानीय व्यक्ति की शिकायत पर विजिलेंस ने यह कार्रवाई की. मिली जानकारी के (patwari taking bribe in DhaulaKuan) अनुसार एक स्थानीय निवासी शिकायतकर्ता द्वारा इस मामले में विजिलेंस ऑफिस नाहन में पटवारी को लेकर शिकायत की थी.
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को बताया था कि जमीन के कुछ दस्तावेजों को लेकर संबंधित पटवारी द्वारा आनाकानी की जा रही थी. साथ ही काम की एवज में 2 हजार रुपए (Vigilance action in Sirmaur) की मांगें जा रहे है. इसको लेकर शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को अपनी शिकायत सौंपी. शिकायत के आधार पर आज गुरुवार दोपहर विजिलेंस इंस्पेक्टर ममता रघुवंशी, सब इंस्पेक्टर परमजीत मोती सिंह आदि की टीम ने जाल बिछाते हुए इन कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
विजिलेंस टीम ने पहले से ही रिश्वत के तौर पर दिए जाने वाले पैसों के नंबर अपने पास सुरक्षित रख लिए थे. जैसे ही शिकायतकर्ता ने पटवारी को रिश्वत के पैसे दिए, उसके साथ ही विजिलेंस टीम ने उसे धर दबोचा. टीम ने पटवारी से बरामद की गई पैसों में उन रुपयों को भी पाया, जिनके नंबर उन्होंने नोट किए हुए थे. पटवारी भरत सिंह को रंगे हाथ रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार कर नाहन विजिलेंस ऑफिस लाया गया है. उधर, मामले की पुष्टि विजिलेंस विभाग की एसपी अंजुम आरा ने की है. उन्होंने बताया कि पटवारी के खिलाफ 2000 रुपये की रिश्वत के जुर्म में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- FSSAI की हाइजीन रेटिंग में सिरमौर जिला अव्वल, 70 से 80 फीसदी रिपोर्ट में मिली 4 से 5 स्टार रेटिंग