ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में सब्जियों के दाम में गिरावट, लोगों ने ली राहत की सांस

पांवटा साहिब की सब्जी मंडियों में कीमत कम होने की वजह से लोगों को राहत मिली है. जहां गर्मियों के मौसम में टमाटर, आलू, मटर, प्याज आदि के दामों में उछाल देखने को मिला था. वहीं, सर्दियों के सीजन में सब्जियों के दाम में गिरावट आ गई.

Vegetables price drops in Paonta
सब्जियों के दाम पांवटा
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 9:16 AM IST

Updated : Nov 30, 2020, 10:33 AM IST

पांवटा साहिब: प्रदेश में मौसम बदलते ही सब्जियों के दाम में भी बदलाव आया है. पांवटा साहिब की सब्जी मंडियों में कीमत कम होने की वजह से लोगों को राहत मिली है.

सब्जियों के दाम हुए कम

जहां गर्मियों के मौसम में टमाटर, आलू, मटर, प्याज आदि के दामों में उछाल देखने को मिला था. वहीं, सर्दियों के सीजन में सब्जियों के दाम में गिरावट आ गई. कोरोना काल में जब लोगों का आर्थिक रुप से नुकसान हो रहा था. वहीं, सब्जियों के बढ़ते दाम ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी थी.

वीडियो रिपोर्ट.

सब्जियों के दाम पहले के दाम और अब के दाम

सब्जी पहले के दाम(प्रति किलोग्राम) अभी के दाम(प्रति किलोग्राम)
फूल गोभी 40 रुपये20 रुपये
आलू60 रुपये40 रुपये
प्याज80 रुपये50 रुपये
लौकी50 रुपये30 रुपये
मूली30 रुपये10 रुपये
बैंगन40 रुपये20 रुपये
गाजर60 रुपये30 रुपये
बंद गोभी60 रुपये30 रुपये
हरा कद्दू40 रुपये30 रुपये
खीरा40 रुपये20 रुपये
शिमला मिर्च80 रुपये40 रुपये
मटर160 रुपये100 रुपये
करेला80 रुपये80 रुपये

लोगों ने ली राहत की सांस

स्थानीय निवासी ने बताया कि त्योहारों के सीजन के दौरान सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे तो वहीं अब सब्जियों के दाम आधे रेट पर आ चुके हैं. सब्जियों के रेट कम होने से उपभोक्ता भारी मात्रा में सब्जियां खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं जिसके चलते अब सब्जी विक्रेताओं को कारोबार भी पटरी पर आ रहा है. मंडियों में सब्जी के दाम कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें- रामलाल ठाकुर ने सरकार को घेरा, जल जीवन मिशन में अनियमितता का लगाया आरोप

पांवटा साहिब: प्रदेश में मौसम बदलते ही सब्जियों के दाम में भी बदलाव आया है. पांवटा साहिब की सब्जी मंडियों में कीमत कम होने की वजह से लोगों को राहत मिली है.

सब्जियों के दाम हुए कम

जहां गर्मियों के मौसम में टमाटर, आलू, मटर, प्याज आदि के दामों में उछाल देखने को मिला था. वहीं, सर्दियों के सीजन में सब्जियों के दाम में गिरावट आ गई. कोरोना काल में जब लोगों का आर्थिक रुप से नुकसान हो रहा था. वहीं, सब्जियों के बढ़ते दाम ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी थी.

वीडियो रिपोर्ट.

सब्जियों के दाम पहले के दाम और अब के दाम

सब्जी पहले के दाम(प्रति किलोग्राम) अभी के दाम(प्रति किलोग्राम)
फूल गोभी 40 रुपये20 रुपये
आलू60 रुपये40 रुपये
प्याज80 रुपये50 रुपये
लौकी50 रुपये30 रुपये
मूली30 रुपये10 रुपये
बैंगन40 रुपये20 रुपये
गाजर60 रुपये30 रुपये
बंद गोभी60 रुपये30 रुपये
हरा कद्दू40 रुपये30 रुपये
खीरा40 रुपये20 रुपये
शिमला मिर्च80 रुपये40 रुपये
मटर160 रुपये100 रुपये
करेला80 रुपये80 रुपये

लोगों ने ली राहत की सांस

स्थानीय निवासी ने बताया कि त्योहारों के सीजन के दौरान सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे तो वहीं अब सब्जियों के दाम आधे रेट पर आ चुके हैं. सब्जियों के रेट कम होने से उपभोक्ता भारी मात्रा में सब्जियां खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं जिसके चलते अब सब्जी विक्रेताओं को कारोबार भी पटरी पर आ रहा है. मंडियों में सब्जी के दाम कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें- रामलाल ठाकुर ने सरकार को घेरा, जल जीवन मिशन में अनियमितता का लगाया आरोप

Last Updated : Nov 30, 2020, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.