पांवटा साहिब: प्रदेश में मौसम बदलते ही सब्जियों के दाम में भी बदलाव आया है. पांवटा साहिब की सब्जी मंडियों में कीमत कम होने की वजह से लोगों को राहत मिली है.
सब्जियों के दाम हुए कम
जहां गर्मियों के मौसम में टमाटर, आलू, मटर, प्याज आदि के दामों में उछाल देखने को मिला था. वहीं, सर्दियों के सीजन में सब्जियों के दाम में गिरावट आ गई. कोरोना काल में जब लोगों का आर्थिक रुप से नुकसान हो रहा था. वहीं, सब्जियों के बढ़ते दाम ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी थी.
सब्जियों के दाम पहले के दाम और अब के दाम
सब्जी | पहले के दाम(प्रति किलोग्राम) | अभी के दाम(प्रति किलोग्राम) |
फूल गोभी | 40 रुपये | 20 रुपये |
आलू | 60 रुपये | 40 रुपये |
प्याज | 80 रुपये | 50 रुपये |
लौकी | 50 रुपये | 30 रुपये |
मूली | 30 रुपये | 10 रुपये |
बैंगन | 40 रुपये | 20 रुपये |
गाजर | 60 रुपये | 30 रुपये |
बंद गोभी | 60 रुपये | 30 रुपये |
हरा कद्दू | 40 रुपये | 30 रुपये |
खीरा | 40 रुपये | 20 रुपये |
शिमला मिर्च | 80 रुपये | 40 रुपये |
मटर | 160 रुपये | 100 रुपये |
करेला | 80 रुपये | 80 रुपये |
लोगों ने ली राहत की सांस
स्थानीय निवासी ने बताया कि त्योहारों के सीजन के दौरान सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे तो वहीं अब सब्जियों के दाम आधे रेट पर आ चुके हैं. सब्जियों के रेट कम होने से उपभोक्ता भारी मात्रा में सब्जियां खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं जिसके चलते अब सब्जी विक्रेताओं को कारोबार भी पटरी पर आ रहा है. मंडियों में सब्जी के दाम कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें- रामलाल ठाकुर ने सरकार को घेरा, जल जीवन मिशन में अनियमितता का लगाया आरोप