नाहन/कुल्लू: सिरमौर जिले रेडक्रास सोसायटी और जिला पैरास्पोर्ट्स एसोसिएशन (Parasports Association Sirmaur) के सहयोग के नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में शुक्रवार को तीसरी जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने किया. दरअसल अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 2021 के (International Day of Disabled Persons) अवसर पर आयोजित इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिला भर से विभिन्न श्रेणियों के दिव्यांगों ने अपनी प्रतिभा का दम दिखाया. इस दौरान विभिन्न दौड़, चित्रकला, डिसकस थ्रो, जेवलियन व शॉटपुट आदि प्रतिस्पर्धा में दिव्यांगों का हौंसला देखते ही बन रहा था.
इस मौके पर डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, ताकि इन दिव्यांग बच्चों को (Disabled children) भी समाज की मुख्य धारा में शामिल कर सके. साथ ही इनका मनोबल बढ़ाने के लिए एक मंच मिले, ताकि यह बच्चे पैरा ओलंपिक में भी हिस्सा लेने के लिए सक्षम बने.
दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश पैरास्पोर्ट्स एसोसिएशन (District Level Para Athletics Competition) के महासचिव सकुल कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय पैराएथलीट में विभिन्न श्रेणियों से दिव्यांगों ने हिस्सा लिया है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि दिव्यांग बच्चों को एक ऐसा मंच मिले, ताकि यह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन प्रयासरत है कि जिस तरह से उना से संबंध रखने वाले दिव्यांग निशांत कुमार ने ओलंपिक में रजत पदक हासिल किया था, उसी तर्ज पर हिमाचल से ओर भी दिव्यांग खिलाड़ी आगे आकर प्रदेश का नाम रोशन कर सके.
वहीं, कुल्लू जिला में भी अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर अटल सदन सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व दिव्यांग दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग जनों के प्रति प्रेम, सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार करना तथा उनके उत्थान में अपना योगदान देना है. ताकि उन्हें समाज में विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए और कहीं पर भी वे अपने आप को अकेला महसूस न करें.
डीसी ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से दिव्यांग जनों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं (Welfare schemes for Disabled people) चलाई गई हैं और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं बीच में बेहतरीन कार्य कर रही है. बता दें कि इन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को धर्मशाला में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय पैराएथलीट में हिस्सा लेने का मौका भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में रैली की अनुमति न मिलने पर भड़की कांग्रेस, माल रोड पर आक्रोश रैली निकाली