नाहन: सिरमौर जिला(Sirmour District) में नशा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे, लेकिन पुलिस भी तेजी से नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है.अब इसी कड़ी में पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. मामला पांवटा साहिब(Paonta Sahib) का है. दरअसल पुलिस को इस संदर्भ में गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने यमुना पुल(Yamuna Bridge) पर पुलिस चेक पोस्ट (police check post)पर एक कार को जांच के लिए रोका. इसी बीच तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से 475 नशीले कैप्सूल बरामद किए.
पुलिस ने कार में सवार 2 युवकों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र हरि शंकर निवासी रामपुरघाट व 23 वर्षीय हिमांशु शर्मा पुत्र हेमराज निवासी बरोटी पांवटा साहिब के रूप में हुई. दोनों आरोपी उत्तराखंड सीमा (Uttarakhand border)से लेकर पांवटा साहिब में दाखिल हो रहे थे. डीएसपी वीर बहादुर(DSP Veer Bahadur) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस से दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस मामले में जांच कर रही है. बता दें कि जिला पुलिस लगातार नशा तस्करी के मामलों में कार्रवाई कर रही.
ये भी पढ़ें :SHIMLA: CM जयराम से मिलने ओक ओवर पहुंचे प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह