नाहन: इंसीडेंट रिस्पान्स सिस्टम के तहत नाहन में जिला स्तरीय बुनियादी कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का आयोजन आपदा प्रबंधन व हिप्पा के सहयोग से किया जा रहा है. इस कार्यशाला की अध्यक्षता डीसी शर्मा डॉ.आरके परुथी ने की. इस मौके पर एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा सहित जिला के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
दरअसल डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि आपदा के समय में किस प्रकार से कार्रवाई की जानी है. इसी को लेकर यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है. तीन दिवसीय कार्यशाला में आपदा प्रबंधन से जुड़ी बारीकियां सिखाने के साथ आपदा के समय कैसे काम किया जाए इस बात की जानकारी अधिकारियों को दी जाएगी.