पावंटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब थाने के तहत आने वाले भूपपुर गांव में एक परिवार के लोगों को दो संदिग्ध किराएदारों द्वारा केक व कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर चोरी करने का मामला सामने आया है. संदिग्ध किराएदार रात को (theft by tenants in Bhuppur) दरवाजा तोड़कर घर के अंदर से कीमती सामान व मोबाइल चुराकर रफूचक्कर हो गए हैं. पांवटा साहिब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. सभी पीड़ित 9 लोग सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में उपचाराधीन हैं.
इस तरह दिया चोरी को दिया अंजाम: प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार भूपपुर का रहने वाला है. पति पत्नी व तीन बच्चे परिवार में रहते हैं. साथ ही इनके घर पर दो किराएदार भी रहते हैं. जिनके पास दो और मेहमान आए हुए थे. करीब 3 दिन पहले दो अन्य नए किराएदार इनके घर रहने के लिए आए. उन नए किराएदारों ने (theft by tenants in Bhuppur) पिछले कल यानी शनिवार शाम को अपने जन्मदिन का बहाना बनाकर परिवार के पांच सदस्यों और 4 अन्य किराएदारों को केक और कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर खिला दी जिससे वे सभी बेहोश हो गए. इसके बाद नए किराएदार रात को दरवाजा तोड़कर घर के अंदर से कीमती सामान व मोबाइल चुराकर रफूचक्कर हो गए.
जांच में जुटी पुलिस: पांवटा साहिब पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. जबकि पीड़ित परिवार सहित सभी 9 लोग सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में उपचाराधीन हैं. प्रारंभिक जांच में पुलिस को कुछ साक्ष्य हाथ लगे हैं, जिसकी जांच की जा रही है. डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर, थाना प्रभारी अशोक चौहान द्वारा मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. डीएसपी पांवटा साहिब ने अस्पताल में पीड़ित परिवार से मुलाकात की. हालांकि पीड़ित परिवार अभी बयान देने के लिए सक्षम नहीं है. डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ साक्ष्य प्राप्त हुए हैं. जिन्हें जल्दी ही मीडिया से शेयर करके प्रकाशित किया जाएगा.
डीएसपी पांवटा ने की ये अपील: साथ ही उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति अपने मकान में किराएदार रखते हैं, उन सब को यह हिदायत दी गई है कि वह प्रत्येक किराएदार का आधार कार्ड, उसकी गाड़ी के दस्तावेज, वह किसके पास कार्य करता है, संबंधित कंपनी अथवा ठेकेदार के दस्तावेज, अपने पास रखें और उसकी एक प्रति थाना में उपलब्ध करवाएं. ताकि इस प्रकार की किसी भी अप्रिय घटना से बचाव हो सके. कोई भी संदिग्ध व्यक्ति इस प्रकार पाए जाने की सूरत में तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि उक्त व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सके. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें.
सिरमौर की SIU टीम ने नशे के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई: नशा तस्करों के खिलाफ सिरमौर पुलिस (Sirmaur police against drug) लगातार कार्रवाई कर रही है. शनिवार देर रात उपमंडल पांवटा साहिब के बहराल के पास एसआईयू की टीम ने यूपी के एक व्यक्ति को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम को गुप्त सूचना मिली की यूपी का एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर हरियाणा के रास्ते पांवटा साहिब की तरफ नशीली दवाओं की खेप ला रहा है. सूचना मिलते ही एसआईयू की टीम ने हिमाचल-हरियाणा सीमा पर बहराल के पास नाका लगाया. तभी हरियाणा की तरफ से 11बी-8390 मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आया. एसआईयू की टीम ने उसे रोककर तलाशी ली तो व्यक्ति के बैग से 20 बोतल नशीली दवाओं की बरामद की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: शिमला में बैंक लोन में धोखाधड़ी, ठग ने व्यक्ति के अकाउंट से निकाल लिए 43 लाख