पांवटा साहिबः उपमंडल पांवटा साहिब में काफी लंबे समय से एसडीएम और तहसीलदार का पद खाली चल रहा है. इस दौरान काम का पूरा बोझ अकेले नायब तहसीलदार पर पड़ रहा है. जिसके कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
गौर रहे कि दूरदराज के कई क्षेत्रों से लोग अपने रोजमर्रा के काम करवाने के लिए पांवटा पहुंच रहे हैं. बावजूद उसके उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है. जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि एसडीएम एलआर वर्मा के तबादले के बाद लगभग डेढ माह हो चुका है, लेकिन अभी तक एसडीएम की तैनाती नहीं हुई है. वहीं, इस बारे में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि जल्द ही एसडीएम की तैनाती होने वाली है. साथ ही उन्होंने कहा कि तहसीलदार पांवटा की भी नियुक्ति कर दी जाऐगी.
ये भी पढ़ेंः धर्मशालाः टांडा मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगी अंगदान ट्रांसप्लांट करने की सुविधा
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में नहीं लगेगा लॉकडाउन, मंत्री का बयान: कोरोना से पहले कहीं भूख से ना मर जाए इंसान