ETV Bharat / city

सिरमौर की नहर सवार पंचायत में भालुओं का आतंक, घराट के दरवाजे तोड़ तहस-नहस किया अनाज - bear terror in himachal

सिरमौर जिले की नहर सवार पंचायत (Terror of bears in nahar swar panchayat) के गांव चालाना पनोटा में भालुओं का आतंक देखने को मिला है. ग्रामीणों के मुताबिक 2 से 3 भालुओं ने घराट पर हमला कर दरवाजा तोड़ते हुए वहां रखे अनाज को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों का कहना है कि बीती शाम को वह घराट (Bears terror in Nahan) बंद करके घर चले गए थे. सुबह जब जाकर देखा, तो भालू ने दरवाजा तोड़ अनाज को इधर-उधर फेंक (bear terror in himachal) दिया था. उन्होंने बताया कि तीन अलग-अलग घराटों में यह घटनाएं पेश आई हैं. ग्रामीणों को भालू के मल-मूत्र व पंजे के निशान भी मिले हैं.

Terror of bears in nahar swar panchayat nahan
फोटो.
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 5:52 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 6:24 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले की नहर सवार पंचायत के गांव चालाना पनोटा (Terror of bears in nahar swar panchayat) में भालुओं का आतंक देखने को मिला है. ग्रामीणों के मुताबिक 2 से 3 भालुओं ने घराट पर हमला कर दरवाजा तोड़ते हुए वहां रखे अनाज को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों द्वारा जहां घटना के बाद भालुओं (Bears terror in Nahan) द्वारा घराट में किए गए नुकसान का वीडियो भी रिकॉर्ड किया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि बीती शाम को वह घराट बंद (Bears terror in Nahan) करके घर चले गए थे. सुबह जब जाकर देखा, तो भालू ने दरवाजा तोड़ अनाज को इधर-उधर फेंक दिया था. उन्होंने बताया कि तीन अलग-अलग घराटों में (bear terror in himachal) यह घटनाएं पेश आई हैं. ग्रामीणों को भालू के मल-मूत्र व पंजे के निशान भी मिले हैं.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि 2 से 3 भालू होने की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों ने इस संबंध में वन विभाग को भी सूचना दी है. साथ ही इस संबंध में उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ-साथ क्षेत्र के लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है. दूसरी तरफ घटना की पुष्टि नहर सवार पंचायत के उपप्रधान देशराज ने भी की है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद से क्षेत्र में भी डर का माहौल बन गया है. सूचना मिलने के बाद आज वन विभाग की टीम भी मौका का दौरा कर गई है. वन विभाग से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें- देवभूमि में फिर शर्मसार हुई ममता! चंबा में नवजात बच्ची को लावारिस छोड़ा

नाहन: सिरमौर जिले की नहर सवार पंचायत के गांव चालाना पनोटा (Terror of bears in nahar swar panchayat) में भालुओं का आतंक देखने को मिला है. ग्रामीणों के मुताबिक 2 से 3 भालुओं ने घराट पर हमला कर दरवाजा तोड़ते हुए वहां रखे अनाज को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों द्वारा जहां घटना के बाद भालुओं (Bears terror in Nahan) द्वारा घराट में किए गए नुकसान का वीडियो भी रिकॉर्ड किया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि बीती शाम को वह घराट बंद (Bears terror in Nahan) करके घर चले गए थे. सुबह जब जाकर देखा, तो भालू ने दरवाजा तोड़ अनाज को इधर-उधर फेंक दिया था. उन्होंने बताया कि तीन अलग-अलग घराटों में (bear terror in himachal) यह घटनाएं पेश आई हैं. ग्रामीणों को भालू के मल-मूत्र व पंजे के निशान भी मिले हैं.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि 2 से 3 भालू होने की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों ने इस संबंध में वन विभाग को भी सूचना दी है. साथ ही इस संबंध में उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ-साथ क्षेत्र के लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है. दूसरी तरफ घटना की पुष्टि नहर सवार पंचायत के उपप्रधान देशराज ने भी की है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद से क्षेत्र में भी डर का माहौल बन गया है. सूचना मिलने के बाद आज वन विभाग की टीम भी मौका का दौरा कर गई है. वन विभाग से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें- देवभूमि में फिर शर्मसार हुई ममता! चंबा में नवजात बच्ची को लावारिस छोड़ा

Last Updated : Dec 19, 2021, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.