पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में पंचायती चुनाव और नगर परिषद चुनाव का बिगुल बज चुका है. पांवटा नगर परिषद का अध्यक्ष पद इस बार अनारक्षित है जिसके चलते पांवटा के कुल 13 में से इस बार अनारक्षित पांच वार्डों पर उतारे जाने वाले प्रत्याशियों पर सबसे ज्यादा नजरें टिकी हैं.
दोनों मुख्य राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी करने में जल्दबाजी नहीं दिखा रहे हैं. पांवटा साहिब में बीजेपी पंचायती चुनाव और नगर परिषद चुनाव को लेकर रणनीतियां बना रही है जिसको लेकर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पिछले दो-तीन दिनों से लगातार गिरिपार क्षेत्र का दौरे कर रहे हैं ताकि जल्द उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएं.
पार्षदों और पंचायत प्रधानों के नाम जल्द होंगे घोषित
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि पंचायती चुनाव और नगर परिषद चुनाव को लेकर उन्होंने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. उन्होंने कहा कि बीजेपी समर्थित पार्षदों, पंचायत प्रधान, बीडीसी और जिला परिषद के नाम जल्द घोषित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से सभी पंचायतों के दौरे पर उन्होंने रणनीतियां बना ली है और अपने जीतने वाले और ईमानदार प्रतिनिधियों की जल्द घोषणा की जाएगी.
प्रदेश की 3615 पंचायतों में चुनाव
हिमाचल प्रदेश में सभी पंचायतों की मतदाता सूचियां तैयार कर ली हैं और अब राज्य चुनाव आयोग एक-दो दिन के भीतर पंचायत चुनाव का एलान कर सकता है. राज्य में नई पंचायतों के गठन के बाद कुल 3615 पंचायतें हो गई हैं. इन सभी पंचायतों की वोटर लिस्टों को अंतिम रूप दे दिया गया है. इनमें 415 नई पंचायतें हैं. सभी जिलों में आधी आबादी यानी महिलाओं के प्रधान से लेकर वार्ड मेंबरों के पद आरक्षित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर: वार्ड नंबर आठ में सीवरेज की समस्या से लोग परेशान, नप के अधिकारियों पर लगाए ये आरोप
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब: हिमाचल-उत्तराखंड यमुना बैरियर पर पुलिस जवानों को मिली नई बिल्डिंग