पांवटा साहिबः उपमंडल के माजरा थाना के अंतर्गत 21 जून को गुलाबगढ़ में दो गुटों में हुई हिंसक झड़प में एसपी सिरमौर ने कार्रवाई की है. झगड़े में शामिल हुए पुलिसकर्मी को एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने सस्पेंड कर दिया है. इसकी जानकारी देते हुए एसएचओ पांवटा संजय शर्मा ने बताया कि सस्पेंशन के साथ-साथ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.
गौर रहे कि शनिवार को हिंदू परिषद ने तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा था, जिसमें पुलिसकर्मी के ऊपर सख्त कार्रवाई और झगड़े में सम्मिलित आरोपियों को पकड़ने की मांग की गई थी. इसके बाद एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने मामले के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी थी.
बता दें कि 21 जून को गुलाबगढ़ में दो गुटों में मारपीट हुई थी, जिसमें एक पुलिस कर्मी की संलिप्तता सामने आ रही थी. जानकारी मिलते ही एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने पुलिसकर्मी को सस्पेंड के साथ-साथ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है.
इस गंभीर मामले में एसपी ने तीन टीमों का गठन किया है, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. मामले में पुलिस ने आरोपियों को 9 दिन का पुलिस रिमांड भी लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है पुलिस तत्परता से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने को वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाऐगा. कानून से ऊपर कोई नहीं है. इस मामले को लेकर विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है और कानूनी प्रक्रिया जारी है.
ये भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम चिंता का विषय, इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेवार: आशा कुमारी