ETV Bharat / city

राजगढ़ में लहसुन बिजाई का काम शुरू, 200 रुपये प्रति किलो बीज मिलने से किसान परेशान - सिरमौर जिला में लहसुन की फसल

जिला में लहसुन की बिजाई का काम शुरू हो गया है. जिला में लहसुन के बीज का दाम पहले लगभग 60 से 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से जुलाई महीने में था, लेकिन इन दिनों क्षेत्र में लहसुन का बीज लगभग 200 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. जिसके कारण इस बार लहसुन कम होने की संभावना है. बीज का रेट इतने महंगे होने के कारण किसान इस बार लहसुन को कम लगा सकते हैं.

Sowing of garlic started in Rajgarh of sirmour
लहसुन
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 1:39 PM IST

राजगढ़ः शहर में लहसुन की बिजाई का काम शुरू हो गया है. वहीं, किसानों को इस बार लहसुन का बीज भी काफी महंगा मिल रहा है. दरअसल सिरमौर जिला के गिरीपार क्षेत्र की लगभग 130 पंचायतों में काफी मात्रा में लहसुन की खेती की जाती है. लहसुन यहां के किसानों की प्रमुख नकदी फसल है.

जिला में लहसुन के बीज का दाम पहले लगभग 60 से 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से जुलाई महीने में था, लेकिन इन दिनों क्षेत्र में लहसुन का बीज लगभग 200 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. जिसके कारण इस बार लहसुन कम होने की संभावना है. बीज का रेट इतने महंगे होने के कारण किसान इस बार लहसुन को कम लगा सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

जानकारी के अनुसार अधिकतर लहसुन का बीज जम्मू कश्मीर से आता है, लेकिन सभी किसान इस तरह के बीज नहीं खरीदते और नकद बीज खरीद कर लहसुन की फसल को अपने हिसाब से बेचते हैं.

वहीं, कृषि विभाग के विशेषज्ञ सतनाम सिंह राणा ने बताया कि कृषि विभाग ने लगभग 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को लहसुन की बीज दिया गया है. विभाग से उन्हें लगभग 60 क्विंटल लहसुन का बीज मिला है. जो किसानों को लगभग सौ रुपये प्रति किलो के हिसाब से बांटा गया है. इसमें किसानों को 90 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से अनुदान दिया गया.

ये भी पढ़ेंः करसोग बस स्टैंड में अब एंट्री करने पर वाहन मालिकों को देने होंगे शुल्क, ये है वजह

राजगढ़ः शहर में लहसुन की बिजाई का काम शुरू हो गया है. वहीं, किसानों को इस बार लहसुन का बीज भी काफी महंगा मिल रहा है. दरअसल सिरमौर जिला के गिरीपार क्षेत्र की लगभग 130 पंचायतों में काफी मात्रा में लहसुन की खेती की जाती है. लहसुन यहां के किसानों की प्रमुख नकदी फसल है.

जिला में लहसुन के बीज का दाम पहले लगभग 60 से 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से जुलाई महीने में था, लेकिन इन दिनों क्षेत्र में लहसुन का बीज लगभग 200 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. जिसके कारण इस बार लहसुन कम होने की संभावना है. बीज का रेट इतने महंगे होने के कारण किसान इस बार लहसुन को कम लगा सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

जानकारी के अनुसार अधिकतर लहसुन का बीज जम्मू कश्मीर से आता है, लेकिन सभी किसान इस तरह के बीज नहीं खरीदते और नकद बीज खरीद कर लहसुन की फसल को अपने हिसाब से बेचते हैं.

वहीं, कृषि विभाग के विशेषज्ञ सतनाम सिंह राणा ने बताया कि कृषि विभाग ने लगभग 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को लहसुन की बीज दिया गया है. विभाग से उन्हें लगभग 60 क्विंटल लहसुन का बीज मिला है. जो किसानों को लगभग सौ रुपये प्रति किलो के हिसाब से बांटा गया है. इसमें किसानों को 90 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से अनुदान दिया गया.

ये भी पढ़ेंः करसोग बस स्टैंड में अब एंट्री करने पर वाहन मालिकों को देने होंगे शुल्क, ये है वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.