ETV Bharat / city

चूड़धार में तीन से चार फुट बर्फ गिरी, नोहराधार-हरिपुरधार में लगातार हो रही बर्फबारी

नाहन में नोहराधार व हरिपुरधार की चोटियों पर गुरुवार को बर्फबारी हुई थी. वहीं, शुक्रवार को निचले इलाकों में भी बर्फ हो रही है.

author img

By

Published : Dec 13, 2019, 3:13 PM IST

Snowfall in Nahan
नाहन में बर्फबारी

नाहन: जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में दो दिन से लगातार बर्फबारी हो रही है. वहीं, नोहराधार व हरिपुरधार में रात को करीब दो इंच से ज्यादा बर्फ गिर चुकी हैं.

बता दें कि शुक्रवार सुबह से ही इन क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी हैं. नोहराधार व हरिपुरधार की चोटियों पर गुरुवार से लगातार बर्फबारी हो रही है. वहीं, शुक्रवार को निचले इलाकों में भी बर्फ ने दस्तक दे दी है. क्षेत्र की पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है.

वीडियो रिपोर्ट

लोगों ने इस वर्ष की पहली बर्फबारी का स्वागत किया है. वहीं, बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं. बर्फबारी के कारण बिजली, पानी, सड़के अवरुद्ध हो गई हैं. बर्फबारी के कारण कई मुख्य मार्ग बंद हो चुके है जिनमें कुपवी-नोहराधार, नाहन-हरिपुरधार मार्ग शामिल है.

ये भी पढ़ें: मंत्री बनने के सवाल पर रमेश धवाला का बयान, 'अब दूल्हा कैसे बोले की मेरी शादी करवाओ'

नाहन: जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में दो दिन से लगातार बर्फबारी हो रही है. वहीं, नोहराधार व हरिपुरधार में रात को करीब दो इंच से ज्यादा बर्फ गिर चुकी हैं.

बता दें कि शुक्रवार सुबह से ही इन क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी हैं. नोहराधार व हरिपुरधार की चोटियों पर गुरुवार से लगातार बर्फबारी हो रही है. वहीं, शुक्रवार को निचले इलाकों में भी बर्फ ने दस्तक दे दी है. क्षेत्र की पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है.

वीडियो रिपोर्ट

लोगों ने इस वर्ष की पहली बर्फबारी का स्वागत किया है. वहीं, बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं. बर्फबारी के कारण बिजली, पानी, सड़के अवरुद्ध हो गई हैं. बर्फबारी के कारण कई मुख्य मार्ग बंद हो चुके है जिनमें कुपवी-नोहराधार, नाहन-हरिपुरधार मार्ग शामिल है.

ये भी पढ़ें: मंत्री बनने के सवाल पर रमेश धवाला का बयान, 'अब दूल्हा कैसे बोले की मेरी शादी करवाओ'

Intro:-इस समय चूड़धार में तीन से चार फुट बर्फ गिर चुकी है
नाहन। सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में दो दिन से लगातार बर्फ़बारी हो रही है। वहीं नोहराधार व हरिपुरधार में रात को करीब दो इंच से ज्यादा फुट बर्फ गिर चुकी हैं। आज सुबह से ही इन क्षेत्रों में बर्फ़बारी का दौर जारी हैं। Body:गुरुवार को जहां नोहराधार व हरिपुरधार की चोटियों पर बर्फ गिरी थी, वहीं आज शुक्रवार को नीचे गांव बाजारों में भी बर्फ ने दस्तक दे दी है। क्षेत्र की पहाड़िया बर्फ से लकदक हो चुकी हैं।जहां लोगों ने इस वर्ष की पहली बर्फ़बारी का मन से स्वागत किया है। वहीं बर्फ़बारी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं। बिजली पानी, सड़के अवरुद्ध हो गई हैं। कई मुख्य मार्ग बंद हो चुके है। बर्फबारी से कुपवी-नोहराधार, नाहन-हरिपुरधार मार्ग बन्द हो चुके हैं। लोग अपने गंतव्य तक पैदल सफर कर रहे है।
बाईट : स्थानीय ग्रामीण
Conclusion:कुल मिलाकर जहां जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वहीं मैदानी इलाके शीतलहर की चपेट में है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.