पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब स्थित जीपीएस पहला स्मार्ट स्कूल बन (Smart school inaugurated in Paonta Sahib)गया. जिसका शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने ज्ञानोदय कार्यक्रम के तहत स्मार्ट क्लासेस का उद्घाटन किया. अब इस स्कूल में निजी स्कूलों की तरह छात्रों को सुविधा मिलेगी. जानाकारी के मुताबिक स्कूल में 385 बच्चे प्राइमरी में, जबकि 51 बच्चे प्री प्राइमरी में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.इस योजना के तहत प्रत्येक क्लास में एलईडी के माध्यम से स्मार्ट क्लास के बच्चों के पढ़ाया जाएगा. स्कूल में बच्चों को पढ़ने के लिए पुस्तकालय, खेल मैदान तथा छोटे बच्चों के लिए पार्क की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी.
शिक्षकों ने इस स्कूल के स्मार्ट स्कूल बनाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार माना.शिक्षकों का कहना है कि सुविधाओं के मिलने के बाद निश्चित तौर पर इसका फायदा छात्रों को मिलेगा.इस योजना के तहत प्रत्येक क्लास में एलईडी के माध्यम से स्मार्ट क्लास के बच्चों के पढ़ाया जाएगा. स्कूल में बच्चों को पढ़ने के लिए पुस्तकालय, खेल मैदान तथा छोटे बच्चों के लिए पार्क की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी. वहीं, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा यह पहला इस इलाके का स्मार्ट स्कूल होगा, सरकार लगातार प्रयास कर शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है. इससे इलाके के छात्रों को फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें :SFJ ने 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराने की दी धमकी, सीएम जयराम को चिट्ठी लिखकर दी चेतावनी