पांवाटा साहिब: सिरमौर जिला में खनन माफिया लॉकडाउन का पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है. पांवटा साहिब में खनन माफिया यमुना और गिरी नदी को छलनी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. जिला माइनिंग डिपार्टमेंट की टीम ने मानपुर देवड़ा के गिरी नदी पुल पर खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चार ट्रैक्टरों के चालान किए.
खनन विभाग के जिला अधिकारी सरित ने बताया कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि मानपुर देवड़ा के गिरी नदी पुल के पास दर्जनों ट्रैक्टर के जरिए अवैध खनन किया जा रहा है. जिसपर खनन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार ट्रैक्टरों के चालान काटे हैं. जिसमें से एक आरोपी ने मौके पर ही 4500 के चालान भुगतान किया और तीन आरोपियों के चालान कोर्ट में पेश किए जाएंगे.
बता दें कि पांवटा साहिब में खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि कुछ दिन पहले वन विभाग के एक कर्मचारी को भी खनन माफिया से जुड़े लोगों ने मारपीट की थी. उसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने गई जिला पुलिस पर भी खनन माफिया ने हमला किया था.
फिलहाल शनिवार को माइनिंग विभाग की टीम ने मानपुर देवड़ा के समीप ब्रिज पर खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करते हुए चार ट्रैक्टरों से जुर्माना वसूला. साथ ही साथ माइनिंग विभाग के सख्त कार्रवाई के बाद अब खनन माफियाओं में भी खलबली मच गई है.
पढ़ें: COVID-19: कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 317 पहुंची, 109 हुए स्वस्थ
पढ़ें: हिंदुस्तान का आखिरी गांव हुआ 3G सुविधा से लैस, BSNL और ग्रामीणों की महेनत लाई रंग