ETV Bharat / city

Sirmaur police Action: नाहन में पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले 'बुलेट राजाओं' के चालान - नाहन शहर में ध्वनि प्रदूषण

Sirmaur police Action: नाहन शहर में कुछ युवकों द्वारा अपने-अपने मोटरसाइकिल जिसमें मुख्यता बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर को मॉडीफाई करवाकर उसमें साधारण साइलेंसर की जगह तेज ध्वनि उत्पन्न करने वाले साइलेंसर फिट किए हुए हैं. इसी कड़ी में पुलिस थाना सदर नाहन की टीम ने ध्वनि प्रदूषण से संबंधित मोटर वाहन अधिनियम की धारा 190(2) के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 15 मोटरसाइकिलों के चालान कर जब्त किए. साथ ही इन सभी मोटरसाइकिल के साइलेंसर निकालकर कार्रवाई की गई.

silencer firecracker sound, Sirmaur police Action
नाहन में पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले 'बुलेट राजाओं' के चालान
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 5:39 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में बुलेट के साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले युवकों की अब खैर नहीं है. पुलिस द्वारा अब इनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया है. शोर मचाती बुलेट पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है. ऐसे में शहर के कई बुलेट राजाओं को पुलिस ने पकड़ा है, जो फट-फट की आवाज निकालकर ध्वनि प्रदूषण फैला रहे थे.

दरअसल जिला के (Sirmaur police Action) नवनियुक्त एसपी रमन कुमार मीणा के संज्ञान में आया कि नाहन शहर में कुछ युवकों द्वारा अपने-अपने मोटरसाइकिल जिसमें मुख्यता बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर को मॉडीफाई करवाकर उसमें साधारण साइलेंसर की जगह तेज ध्वनि उत्पन्न करने वाले साइलेंसर फिट किए हुए हैं. इस वजह से नाहन शहर में ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है. इस ध्वनि प्रदूषण के कारण शहर के बुजुर्गों, बच्चों व बीमार लोगों को भी बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है.

इस पर एसपी सिरमौर ने त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रभारी पुलिस थाना नाहन को निर्देश दिए कि ऐसे उलंघनकर्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाएं. लिहाजा एक विशेष अभियान शुरू किया गया. इसी कड़ी में पुलिस थाना सदर नाहन के प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश पाल व प्रभारी यातयात नाहन एएसआई राम लाल ने ध्वनि प्रदूषण से संबंधित मोटर वाहन अधिनियम की धारा 190(2) के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 15 मोटरसाइकिलों के चालान कर जब्त किए. साथ ही इन सभी मोटरसाइकिल के साइलेंसर निकालकर कार्रवाई की गई.

उधर, पूछे जाने पर एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम की उक्त धारा की उलंघना के लिए 5000 से 7500 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी और नियमों की अवहेलना करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- ऊना हमीरपुर रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के लिए बिंदल से बात कर लेते और दलाली फिक्स कर लेते: अलका लांबा

नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में बुलेट के साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले युवकों की अब खैर नहीं है. पुलिस द्वारा अब इनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया है. शोर मचाती बुलेट पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है. ऐसे में शहर के कई बुलेट राजाओं को पुलिस ने पकड़ा है, जो फट-फट की आवाज निकालकर ध्वनि प्रदूषण फैला रहे थे.

दरअसल जिला के (Sirmaur police Action) नवनियुक्त एसपी रमन कुमार मीणा के संज्ञान में आया कि नाहन शहर में कुछ युवकों द्वारा अपने-अपने मोटरसाइकिल जिसमें मुख्यता बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर को मॉडीफाई करवाकर उसमें साधारण साइलेंसर की जगह तेज ध्वनि उत्पन्न करने वाले साइलेंसर फिट किए हुए हैं. इस वजह से नाहन शहर में ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है. इस ध्वनि प्रदूषण के कारण शहर के बुजुर्गों, बच्चों व बीमार लोगों को भी बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है.

इस पर एसपी सिरमौर ने त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रभारी पुलिस थाना नाहन को निर्देश दिए कि ऐसे उलंघनकर्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाएं. लिहाजा एक विशेष अभियान शुरू किया गया. इसी कड़ी में पुलिस थाना सदर नाहन के प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश पाल व प्रभारी यातयात नाहन एएसआई राम लाल ने ध्वनि प्रदूषण से संबंधित मोटर वाहन अधिनियम की धारा 190(2) के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 15 मोटरसाइकिलों के चालान कर जब्त किए. साथ ही इन सभी मोटरसाइकिल के साइलेंसर निकालकर कार्रवाई की गई.

उधर, पूछे जाने पर एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम की उक्त धारा की उलंघना के लिए 5000 से 7500 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी और नियमों की अवहेलना करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- ऊना हमीरपुर रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के लिए बिंदल से बात कर लेते और दलाली फिक्स कर लेते: अलका लांबा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.