नाहनः सिरमौर जिला में स्वास्थ्य विभाग ने भी प्रदेश ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के संपर्क में आए लोगों से एहतियात के लिए खुद को आइसोलेट करने की अपील की है. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला सिरमौर में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है.
सिरमौर जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दो अगस्त के बाद जो लोग ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के संपर्क में आए हैं, वे सभी लोग उनके संपर्क में आने के दिन से खुद को 14 दिनों के लिए अपने घर में आइसोलेट कर लें.
सीएमओ ने बताया कि अगर होम क्वारंटाइन होने के बाद बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण नजर आए तो टोल फ्री नंबर 104 पर तुरंत संपर्क करें.
बता दें कि गुरुवार रात ऊर्जा मंत्री के अलावा उनकी दो बेटियां व पीएसओ की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं. हाल ही में मंत्री बनने के बाद सुखराम चौधरी अपने गृह जिला सिरमौर में पहुंचे थे. नाहन व पांवटा साहिब में जगह-जगह उनका स्वागत किया गया और काफी तादाद में लोग उनके संपर्क में आए है. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग ने सभी से खुद को आइसोलेट करने की अपील की है.
वहीं, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल खुद आइसोलेशन पर चले गए हैं. इसके अलावा राज्यपाल का निजी स्टाफ भी आइसोलेशन पर हैं.
ये भी पढ़ें- बिंदल और सिरमौर BJP अध्यक्ष की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, ऊर्जा मंत्री के संपर्क में आए थे दोनों
ये भी पढ़ें- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सुरेश कश्यप व पूर्व सीएम धूमल ने खुद को किया आइसोलेट