नाहन: सिरमौर जिला में जिस रफ्तार के साथ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसी तेजी के साथ कोरोना का रिकवरी रेट भी बेहतर आ रहा है. कोरोना की रिकवरी रैंकिंग में अब जिला सिरमौर प्रदेश में दूसरे नंबर पर आ गया है और यहां ठीक होने वालों का आंकड़ा 813 तक पहुंच चुका है. पिछले तीन दिनों में जिला से 165 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जिससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
दरअसल कोविड केयर सेंटर्स सहित होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमितों को आयुष कीट प्लस मुहैया करवाई जा रही है, जिसमें हाल ही में अनु तेल को शामिल किया गया है. इस कीट में आयुष काढ़े के साथ-साथ होम्योपैथिक दवा व संशमनी वटी भी मौजूद है, जोकि लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित हो रही है. यही वजह है कि जिला में जिस तरीके से मामले बढ़ रहे हैं, उसी तर्ज पर जिला का रिकवरी रेट भी बेहतर आ रहा है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि जिला में कोरोना के जो पॉजिटिव मामले आए थे, उनमें अब धीरे-धीरे रिकवरी भी देखने को मिल रही है. हालांकि रिकवरी को देखते हुए फिर भी लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि शायद अब कोरोना वायरस की जो स्टेन हैं, उसमें कुछ चेंज है और लोगों के व्यवहार में भी बदलाव हुआ है.
डॉ. आरके परुथी ने बताया कि पहले जब पॉजिटिव मामला आता था, तो लोग सतर्क हो जाते थे, लेकिन अब अधिक मामले आने के बाद भी नियमों को लेकर लापरवाही बरती जा रही है. ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आती, तब तक घरों में रहे और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें. साथ ही आयुष किट व आयुष किट प्लस का सेवन करें और इम्युनिटी बढ़ाएं, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके
बता दें कि जिला में अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल 1052 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से वर्तमान में 236 मामले एक्टिव है. वहीं, 813 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जबकि तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में सोमवार को कोविड के 245 नए मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 7660