नाहन: सीएम जयराम ठाकुर की जनसभा के दौरान बीजेपी महिला नेत्री के साथ हुई बदसलूकी का मामला अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है. कांग्रेस ने इस पूरी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. साथ ही मुख्यमंत्री से इस मामले में कड़ा संज्ञान लेने की मांग की है.
सिरमौर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय सोलंकी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मंच पर जिस तरह से बीजेपी महिला नेत्री के साथ बदसलूकी हुई है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस पार्टी इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है. इस घटना से भाजपा का चेहरा साफ नजर आ रहा है.
एक तरफ तो 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा देते हैं, वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के साथ भाजपा के मंच पर इस तरह की बदसलूकी की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के नेताओं का बहिष्कार किया जाना चाहिए, फिर चाहे वह किसी भी पार्टी का क्यों न हो.
लोगों में एक जनजागरण अभियान चलाया जाना चाहिए कि महिलाओं का जहां सम्मान नहीं, उस पार्टी का समर्थन नहीं करना चाहिए.