पांवटा साहिबः प्रदेश में पंचायती और निकाय चुनावों का बिगुल बजते ही राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है. सभी राजनीतिक पार्टी जनता का मत अपने पक्ष में करने की कोशिशों में जुट गई है और जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है. इसी बीच सिरमौर बीजेपी जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शमशेर अली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. शमशेर अली ने अब कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.
'भाजपा की नीतियों से परेशान'
शमशेर अली ने कथित तौर पर भाजपा की नीतियों से परेशान होकर पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है. भाजपा आलाकमान को भेजे इस्तीफे में शमशेर अली ने कहा कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी अल्पसंख्यक बहुल पंचायतों में भी मनमानी कर रहे हैं. अल्पसंख्यकों को पंचायत चुनाव में भाग लेने का मौका नहीं दे रहे हैं. लिहाजा वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. हालांकि इस्तीफे के बाद से शमशेर अली अभी मीडिया से रूबरू नहीं हुए हैं.
दिग्गज नेताओं को शमशेर अली के पार्टी में वापस लौटने की उम्मीद
उधर, जिला सिरमौर के दिग्गज बीजेपी नेता व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने इसे पारिवारिक नाराजगी करार दिया है और शमशेर अली की जल्द वापसी की उम्मीद जताई है. दोनों नेताओं ने कहा कि जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जल्द वापसी करेंगे.
ये भी पढ़ें- इस बार 50वां पूर्ण राज्यत्व दिवस रहेगा खास, PM मोदी दे सकते हैं प्रदेश के नाम संदेश