पांवटा साहिब: एक तरफ जहां देश में कोरोना का कहर जारी है. वहीं, प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना की वजह से हर कोई परेशान है. प्रवासी मजदूर काम छोड़कर अपने घरों को चले गए हैं. कई लोगों ने अपनी नौकरी गंवा दी है. वहीं, पांवटा साहिब के गुरुद्वारा के बाहर जो दुकानें हैं, उनके मालिक भी कोरोना की मार झेल रहे हैं.
कोरोना महामारी फैलने से पहले पांवटा गुरुद्वारा में लोगों का जमावड़ा लगा रहता था, जिससे गुरुद्वारा के बाहर दुकानदारों की अच्छी कमाई होती थी. कोरोना के चलते गुरुद्वारे को सरकार ने बंद कर दिया है. गुरुद्वारा बंद होने से दुकानदारों का नुकसान हो रहा है. दुकानदारों की मानें तो उन्हें दो वक्त की रोटी भी मुश्किल से मिल रही है.
दरअसल लॉकडाउन के दौरान गुरुद्वारा मार्केट बिल्कुल बंद हो गई थी, लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद दुकानें तो खोल दी गईं पर दुकानदारों की कोई कमाई नहीं हो रही है. दुकानदारों का कहना है कि यात्रियों के आने से ही उन्हें रोजगार मिलता था पर यात्री ना आने की वजह से घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो गया है.
बता दें कि ऐतिहासिक गुरुद्वारा के बाहर 2 दर्जन से अधिक दुकानें हैं जिन्हें दुकानदारों ने किराये पर लिया है. कमाई न होने की वजह से दुकानदार किराया जुटाने में भी असमर्थ हैं. इन दुकानों पर बाहरी राज्यों से आए हुए यात्रियों के लिए लकड़ी और कई वैरायटी के सामान रखे होते हैं. कई दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी हैं तो कई दुकानदारों ने दुकानें तो खोली हैं, लेकिन ग्राहक नहीं आते हैं.
दुकानदारों ने कहा कि कोरोना की मार ऐसी पड़ गई है कि घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है. हालांकि अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन बाहरी राज्यों से लोग महामारी के डर के कारण गुरुद्वारे में नहीं आ रहे हैं. दुकानदारों ने ऐसे में प्रशासन से आग्रह किया है कि अब मंदिरों और गुरुद्वारों को खोलने की अनुमति दी जाए ताकि उनका काम भी पटरी पर आ सके.
ये भी पढ़ें: पांवटा बीजेपी अध्यक्ष की लोगों से अपील, ऊर्जा मंत्री के संपर्क में आए लोग करवाएं कोरोना की जांच