ETV Bharat / city

नाहन मेडिकल कॉलेज में MBBS कर रही साक्षी ने बॉडी बिल्डिंग में जीता Silver Medal, नेशनल के लिए चयन - साक्षी देरयांग हिमाचल

4 सितंबर को शिमला यूनिवर्सिटी में हुई राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग में किन्नौर की रहने वाली साक्षी ने (Body Building Championship In Shimla) दूसरा स्थान हासिल किया है. बता दें कि साक्षी नाहन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही है. वहीं, अब साक्षी 22 दिसंबर से पंजाब के लुधियाना में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खेलेगी.

body builder sakshi himachal
बॉडी बिल्डर साक्षी
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 5:54 PM IST

नाहन: आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. खेलों में भी महिलाओं ने अपनी प्रतिभा को मनवाया है. ऐसा ही एक कार्य नाहन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी के तीसरे सेमस्टर की छात्रा साक्षी देरयांग ने कर दिखाया है. दरअसल साक्षी ने हाल ही में शिमला यूनिवर्सिटी में (Body Building Championship In Shimla) आयोजित हुई 10वीं राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग में सिरमौर जिले का प्रतिनिधित्व किया और बॉडी बिल्डिंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया.

साक्षी किन्नौर जिले की रहने वाली है और नाहन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रही है. साक्षी को शुरू से ही फिट बॉडी को लेकर उत्साह रहा है और वह नाहन में जिम में भी जाती हैं. यहां साक्षी ने अपने कोच से प्रशिक्षण लेकर इस प्रतियोगिता में भाग लिया और सिल्वर मेडल (Sakshi got the second position in Body Building) जीता. अब साक्षी का चयन 22 दिसंबर से पंजाब के लुधियाना में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भी हो गया है.

वीडियो

साक्षी के मुताबिक (body builder sakshi himachal) स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम बहुत जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि हौंसला रखो, तो कोई भी कार्य असंभव नहीं होता. साक्षी ने बताया कि वह नियमित रूप से जिम जाती हैं और खुद को फिट रखती हैं और उन्हें बॉडी बिल्डिंग का शौक है. पहली बार उन्होंने इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लिया और दूसरा स्थान पाया है. वो इससे बहुत खुश हैं. आज लड़कियां भी हर खेल में आगे आ रही हैं, जोकि बहुत अच्छी बात है.

उधर प्रशिक्षक मनीष सेठी ने बताया कि 4 सितंबर को शिमला यूनिवर्सिटी में हुई राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग में (Body Building Championship In Shimla) साक्षी ने बहुत बढ़िया खेल दिखाया है और अब उसका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. उल्लेखनीय है कि बॉडी बिल्डिंग खेल जो हिमाचल में अधिक प्रचलित नहीं है, में साक्षी ने न केवल दूसरा स्थान पाया बल्कि सिरमौर से पहला पदक जितने का श्रेय भी हासिल किया है. इससे जिले में और अधिक संख्या में युवा इस खेल की और उत्साहित भी होगें.

ये भी पढ़ें: ठियोग में रस्साकसी में महिलाओं ने दिखाया दम, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बनकोटी की महिलाओं ने मारी बाजी

नाहन: आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. खेलों में भी महिलाओं ने अपनी प्रतिभा को मनवाया है. ऐसा ही एक कार्य नाहन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी के तीसरे सेमस्टर की छात्रा साक्षी देरयांग ने कर दिखाया है. दरअसल साक्षी ने हाल ही में शिमला यूनिवर्सिटी में (Body Building Championship In Shimla) आयोजित हुई 10वीं राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग में सिरमौर जिले का प्रतिनिधित्व किया और बॉडी बिल्डिंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया.

साक्षी किन्नौर जिले की रहने वाली है और नाहन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रही है. साक्षी को शुरू से ही फिट बॉडी को लेकर उत्साह रहा है और वह नाहन में जिम में भी जाती हैं. यहां साक्षी ने अपने कोच से प्रशिक्षण लेकर इस प्रतियोगिता में भाग लिया और सिल्वर मेडल (Sakshi got the second position in Body Building) जीता. अब साक्षी का चयन 22 दिसंबर से पंजाब के लुधियाना में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भी हो गया है.

वीडियो

साक्षी के मुताबिक (body builder sakshi himachal) स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम बहुत जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि हौंसला रखो, तो कोई भी कार्य असंभव नहीं होता. साक्षी ने बताया कि वह नियमित रूप से जिम जाती हैं और खुद को फिट रखती हैं और उन्हें बॉडी बिल्डिंग का शौक है. पहली बार उन्होंने इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लिया और दूसरा स्थान पाया है. वो इससे बहुत खुश हैं. आज लड़कियां भी हर खेल में आगे आ रही हैं, जोकि बहुत अच्छी बात है.

उधर प्रशिक्षक मनीष सेठी ने बताया कि 4 सितंबर को शिमला यूनिवर्सिटी में हुई राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग में (Body Building Championship In Shimla) साक्षी ने बहुत बढ़िया खेल दिखाया है और अब उसका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. उल्लेखनीय है कि बॉडी बिल्डिंग खेल जो हिमाचल में अधिक प्रचलित नहीं है, में साक्षी ने न केवल दूसरा स्थान पाया बल्कि सिरमौर से पहला पदक जितने का श्रेय भी हासिल किया है. इससे जिले में और अधिक संख्या में युवा इस खेल की और उत्साहित भी होगें.

ये भी पढ़ें: ठियोग में रस्साकसी में महिलाओं ने दिखाया दम, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बनकोटी की महिलाओं ने मारी बाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.