नाहनः जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन का स्वर्गधाम शहर से बाहर है. ऐसे में यहां वाहनों की पार्किंग न होने से लोगों को खासकर बुजुर्गों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या के निदान के लिए यहां वाहन पार्किंग का निर्माण करवाया जा रहा है.
नगर परिषद शहर के स्वर्गधाम में लोगों की सुविधा के लिए सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कई कार्य करवा रही है. इसी के तहत रोटरी क्लब नाहन सिरमौर हिल्स की ओरे से स्वर्गधाम में पार्किंग का निर्माण करवाया जा रहा है. वहीं, इसके साथ-साथ बायो टॉयलेट व बाथरूम भी बनाया जा रहा है, ताकि आमजन को सुविधा मिल सके.
स्वर्गधाम में चल रहे इन कार्यों को जायजा लेने के लिए रविवार को रोटरी क्लब नाहन सिरमौर हिल्स की टीम ने क्षेत्र का दौरा किया. यहां नगर परिषद व क्लब के संयुक्त तत्वाधान में लकड़ी स्टोर के ठीक पीछे पहाड़ी को समतल कर दिया गया है, ताकि कार्य पूर्ण होने पर यहां आसानी से वाहनों की पार्किंग की जा सके.
रोटरी क्लब नाहन सिरमौर हिल्स के पूर्व अध्यक्ष सुशील अत्री ने बताया कि स्वर्गधाम में वाहन पार्किंग व्यवस्था हो जाने से लोगो को लाभ मिलेगा और यहां पर करीब 50 वाहन पार्क किए जा सकेंगे. इसके साथ-साथ यहां बायो टायलेट व बाथरूम का भी निर्माण करवाया जा रहा है, ताकि आमजन को सुविधा मिल सके.
उल्लेखनीय है कि स्वर्गधाम में नगर परिषद के सहयोग से आमजन की सुविधा के लिए सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कई कार्य करवाएं जा रहे हैं, ताकि यहां आने वाले लोगों खासकर बुजुर्गों को परेशानी का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें- मंडी की कोट पंचायत में सड़क की हालत खस्ता, अधर में लटका निर्माण कार्य
ये भी पढ़ें- हमीरपुर में आयोजित होंगे जनसंख्या स्थिरीकरण कार्यक्रम, जुलाई तक चलेगा जागरूकता अभियान