पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के रामपुर घाट में सड़कों की बदहाल स्थिति पर लोगों ने नाराजगी जताई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्रेशरों की वजह से सड़कों की स्थिति खराब हो चुकी है. सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढों के कारण लोग परेशान हैं.
स्थानीय ग्रामीणों ने क्रेशर मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगले 24 घंटे में इस सड़क की हालत नहीं सुधारी गई तो वह सड़क जाम कर देंगे और जेसीबी लगाकर सड़क में गहरे गड्ढे बना देंगे.
एक पिता ने मीडिया के सामने नम आंखों से कहा कि इसी सड़क पर उनके बेटे की जान गई थी लेकिन आज भी यह सड़क की हालत नहीं सुधरी है. इस सड़क से मासूम बच्चे गुजरते हैं तो वह सहम जाते हैं. उन्हें लगता है किसी और बच्चे के साथ ऐसा दर्दनाक हादसा न हो लेकिन बार-बार कहने के बावजूद क्रेशर मालिकों के सिर पर जूं तक नहीं रेंगती.
क्रेशर मालिक 40-40 लाख रुपये की गाड़ियों में बैठकर काला चश्मा लगाकर रोज इस बदहाल सड़क से गुजर जाते हैं. उन्हें एक बार भी यह एहसास नहीं होता कि बस्ती के लोग और बच्चे इस सड़क से कैसे गुजरते होंगे.
वहीं, एसडीएम एल आर वर्मा ने कहा कि संबंधित विभाग को इस सड़क की हालत सुधार के लिए उचित कदम उठाने का कहा है. क्रेशर मालिकों से भी जवाब तलब किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लगघाटी के भुट्टी में कुल्लू-तैलंग सड़क मार्ग पर गिरी चट्टान, वाहनों की आवाजाही बंद